78वीं जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को समस्त देश नमन कर रहा है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और 21वीं सदी के भारत के वास्तुकार के रूप में श्रद्धांजलि देते हुए तमाम कॉंग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन देशभर में कर रहे हैं। गौरतलब है कि श्री राजीव गांधी को देश में आईटी और दूरसंचार क्रांति लेकर आने के लिए जाने जाते हैं और कंप्युटर क्रांति में उनके दिए योगदान के चलते ही आज युवा वर्ग प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में उनकी जयंती पर नमन करते हुए एआईसीसी कोऑर्डिनेटर डॉ जनक कुशवाहा ने सहयोगियों सहित स्वर्गीय राजीव गांधी जी की छवि पर माल्यार्पण किया और कहा कि,
"इक्कीसवीं सदी के स्वप्न दृष्टा, 18 वर्षीय युवाओं को लोकतंत्र का भागीदार बनाने वाले पंचायती राज नगरीय निकाय को संवैधानिक हक़ देने की पहल कर, भ्रष्टाचार उन्मूलन कानून और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार उन्मूलन कानून के अग्रदूत, सूचना कंप्यूटर क्रांति के जनक, शांति के मसीहा, सफल मिज़ो पंजाब समझौता के कर्ता राजीव जी को जयंती पर शत शत नमन।"