मढ़ी ग्राम पंचायत में मढ़ी पंचायत के जनमित्र के नेतृत्व में महंगाई पर चर्चा की गई। महंगाई पर चर्चा में गांव के लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। ग्रामीणों से संवाद करते हुए एआईसीसी पर्यवेक्षक जनक कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान समय में महंगाई भाजपा के लिए खूबसूरत फुलझड़ी बन गई है, महंगाई पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है और गरीबों को प्रभावित करने वाली प्रत्येक वस्तु को महंगा करके भाजपा नेता मुस्कुरा रहे हैं। साथ ही साथ संसद में बयान देते हैं कि मैं गरीबों के लिए 5 किलो अनाज देता हूं। 5 किलो के बदले आपका वोट लेने का जो गलत षड्यंत्र ये लोग कर रहे हैं, निश्चित रूप से यह लोकतंत्र के लिए घातक है।
युवा कांग्रेस के जिला प्रमुख हर्षिल चौधरी ने कहा कि वह समय आ गया है जब इस प्रदेश की सरकार को गरीब लोग आईना दिखाते हुए प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाएंगे और कांग्रेस की सरकार लाकर उम्मीद की किरण को प्रज्वलित करेंगे। गांव के लोगों ने महंगाई पर खुलकर संवाद स्थापित किया और अनेकों अनेक विषयों पर राय-मशविरा करते हुए कॉंग्रेस को समर्थन दिया।