जुहारी जिला पंचायत के तत्वाधान में दादरिया ग्राम पंचायत में महंगाई के खिलाफ आज "महंगाई पर चर्चा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत से काफी संख्या में युवा और किसानों ने भाग लिया। युवाओं ने बेरोजगारी की समस्या को उठाते हुए महंगाई पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में तेजी से महंगाई बढ़ गई है। साथ ही साथ नौजवान रोजगार की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं। इसका समाधान भाजपा की सरकार में संभव नही है।
ग्राम पंचायत के युवा और किसानों को संबोधित करते हुए एआईसीसी कोऑर्डिनेटर जनक कुशवाहा ने कहा कि अब समय आ गया है कि युवा और किसान सड़क पर सरकार की गलत नीतियों का का विरोध करें और प्रदेश के समृद्धि और सुखहाली में अपना योगदान प्रदान करें।
इसके अतिरिक्त गुजरात प्रदेश की महामंत्री एवं तापी जिला की प्रभारी हेमांगी बहन ने कहा कि महंगाई आमजन की विकट समस्या है, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लिए अभिशाप बन गई है। परंतु भाजपा की सरकार जाते ही आमजन को निजात मिलेगी। इसलिए कांग्रेस ही एक विकल्प है जो भाजपा को हटा करके आदिवासी और अनुसूचित जाति के साथ-साथ पूरे गुजरात में खुशहाली लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
गुजरात प्रदेश के महामंत्री अजय भाई गामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों की वजह से महंगाई तेजी से बढ़ रही है और इसको रोकने के लिए गुजरात सरकार के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है तथा महंगाई और बेरोजगारी से निजात पाने के लिए कांग्रेस की सरकार लाना ही एकमात्र विकल्प है।
वहीं वालोड तालुका पंचायत प्रमुख सतीश भाई ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर यह जिम्मेदारी आ गई है कि कांग्रेस की सरकार लाकर महंगाई और बेरोजगारी से निजात दिलाये। आए हुए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निलेश भाई पटेल ने कहा कि यह महंगाई की चर्चा हमें अपने मोहल्ले में भी करके सबको अवगत कराने की आवश्यकता हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू भाई गामित, मुकेश भाई गामित, कौसल भाई गामित आदि लोग उपस्थित रहे।