उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने बिहार में भाजपा के बड़े नेताओं के धरने पर बैठने को लेकर के बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए अग्निपथ योजना अमल में लाई तो भाजपा के नेताओं ने फायदे ही फायदे गिनाने शुरू कर दिए थे, परंतु जब नीतीश कुमार ने इसी फॉर्मूला को बिहार सरकार पर लागू करते हुए भाजपा के 14 मंत्री और दो उपमुख्यमंत्री को रिटायर किया तो भाजपा के मंत्री और उपमुख्यमंत्री हाय तोबा करते हुए बिहार में धरने पर बैठने का नाटक कर रहे हैं और आगे भी धरना देने का काम करेंगे।
वहीं जब अग्निवीर का विरोध करते हुए पूरे देश के छात्रों नौजवानों ने विरोध किया तो केंद्र सरकार उन्हें बहकावे में ना आने का उपदेश दे रही थी। अब यह धरना प्रदर्शन किसके बहकावे में हो रहा है क्या अमित शाह और नरेंद्र मोदी इसके जिम्मेदार हैं? माननीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री ने कई राज्यों में लोकतंत्र को ताक पर रखते हुए जो फार्मूला अपनाकर संवैधानिक एजेंसियों का दुरुपयोग कर सरकार बनाई। यहां तो किसी का बिना दुरुपयोग किए ही नीतीश कुमार ने बिहार में सरकार बना रहे है, अब यह भाजपाई अंध भक्तों को धोखा नजर आ रहा है। यही कथनी और करनी में भाजपा का वास्तविक अंतर है।