कन्याकुमारी से कश्मीर तक कॉंग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की तर्ज पर नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद में कार्यकर्ताओं ने एक सभा का आयोजन करने के बाद एक यात्रा निकालकर भाईचारे का संदेश देने का काम किया। यह यात्रा गर्ल्स इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद से निकलकर स्टेट बैंक, शहीद पार्क मोहम्मदाबाद होते हुए सदर रोड होते हुए जुम्मा मस्जिद पर समाप्त किया गया।
सभा के दौरान कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि यह यात्रा भाईचारे का संदेश लेकर निकल रही है। आज की परिस्थितियों में सरकार ने आपसी रंजिश फैलाने का काम किया है, यह उसके खात्मे का संदेश देती है। सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है, इस लोकतंत्र को बचाने का मजबूत लक्ष्य है भारत छोड़ो यात्रा। इसमें आप का सहयोग महत्वपूर्ण है।
वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व काँग्रेस प्रत्याशी डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि नफरत और असमानता के खात्मे का टूलकिट है भारत जोड़ो यात्रा। यह यात्रा लोगों में आपसी द्वेष को खत्म करना, भाईचारा बनाना, सभी धर्मों का सम्मान का प्रतीक है। जिसको लेकर देश में एक शांति का माहौल तैयार होगा। इस यात्रा में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ सभी समाज सेवी बुद्धिजीवी को आमंत्रित करते हैं कि वह इस यात्रा के साथ दो कदम चलने का प्रयास करें, जिससे भारत में सुख समृद्धि स्थापित हो सके।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय दुबे ने कहा कि मोहम्मदाबाद शहीदों की धरती रही है और हर मजहब यहां पर आपस में मिलकर के जो संदेश देता है वह एक मिसाल है। आए हुए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शुकुरुउल्लाह वारसी ने कहा कि सभी लोगों को तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जो इस कार्यक्रम में भाग लिया और हमारे साथ इस यात्रा में कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास किया।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से सतीश उपाध्याय, शिवमंगल यादव, अब्दुल हमीद शाह गाजी, हबीब अहमद, संजीत यादव, हरिनाराय पांडेय, शेषनाथ दुबे, बिभूति राम, इजहार कुरैसी, मजहर अली, कुर्वान राइनी, मिर्जा रागिब, मटरू शाह, कमालुद्दीन शेख अब्दुल्ला, अनीश अहमद, इमरान अहमद, सजिक अली, इस्माइल कुरैसी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शुकुरुल्ला वारसी और संचालन ओमप्रकाश पांडेय ने किया।