अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा चलाए जा रहे आजादी का गौरव यात्रा जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में चौथे दिन सर्वोदय इंटर कॉलेज घोसी से प्रारंभ होकर मधुबन मोड़ से जामडी चौथीमील होते हुए बीबीपुर में समापन किया गया। यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभाओं में बोलते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह यात्रा त्याग और बलिदान के रूप में जानी जाती है और प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जाता है।
इसी कड़ी में काँग्रेस के द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी की गौरव यात्रा को विस्तृत रूप से पूरे देश में चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मऊ प्रभारी डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि आजादी का गौरव यात्रा वीर शहीदों को सम्मान प्रदान करने का महान अवसर है, परंतु इस अवसर पर भी भारतीय जनता पार्टी तिरंगे का व्यापार कर रही है। उनके कार्यकर्ता तिरंगे झंडे को जबरदस्ती गांव के गरीब जनता को बेचने का काम कर रही है जबकि हर भारतीय के अंदर तिरंगे का जज्बा है। भाजपा सरकारी मशीनरी द्वारा झंडे बेच कर मुनाफा कमाने के चक्कर में संस्थाओ का दुरुपयोग कर रही है। यहां तक कहा जा रहा है कि जो व्यक्ति झंडे नहीं खरीदेगा उसे फ्री का राशन नहीं दिया जाएगा यह भाजपा की क्षीण मानसिकता का परिचायक है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम में कहा कि आजादी की गौरव यात्रा शहीदों के स्वर्णिम इतिहास का दर्शन है। इस यात्रा के माध्यम से छात्र नौजवान को शहीदों के इतिहास को विस्तृत रूप से जानने का अवसर प्रदान करता है, जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर स्वर्णिम इतिहास की नींव को रखने का काम किया है।
पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडे ने कहा कि देश की आजादी दिलाने वाले शहीदों को नमन करने का यह यात्रा अवसर प्रदान कर रही है। देश के ग्रामीण क्षेत्रों से जो स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना योगदान दिया है, उसको याद करने का यह सुनहरा अवसर है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय यादव, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य घनश्याम सहाय, पीसीसी सदस्य राजकुमार राय, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव राय, देवेंद्र कुशवाहा, सुनीता आदर्श सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे और यात्रा को सफल बनाया।