राजगढ़ जिले में गरीब, मजदूर, शोषित एवं पीड़ित परिवारों के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के विरोध में आज व्यापक जनआक्रोश देखने को मिला। सामाजिक न्याय के लिए सदैव संघर्षरत श्यामलाल जोकचंद जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने राजगढ़ कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य प्रशासन का ध्यान पीड़ित परिवारों की समस्याओं की ओर आकृष्ट करना तथा उन्हें शीघ्र न्याय दिलाना रहा।
श्यामलाल जोकचंद जी ने कहा कि गरीब और मजदूर वर्ग पहले ही आर्थिक व सामाजिक कठिनाइयों से जूझ रहा है, ऐसे में उनके साथ अन्याय और शोषण किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई मामलों में पीड़ित परिवारों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा, जिससे उनका विश्वास प्रशासनिक व्यवस्था से डगमगा रहा है।
घेराव के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, पीड़ित परिवारों को सुरक्षा, मुआवजा तथा पुनर्वास की मांग की। श्यामलाल जोकचंद जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने प्रशासन से संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करने की अपील की, ताकि समाज के कमजोर वर्गों का विश्वास लोकतंत्र और शासन व्यवस्था में बना रहे।