किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र जी ने बताया कि मल्हारगढ़ विधानसभा के गांव रूपी में किसान पंडित राजाराम शर्मा के यहाँ सुबह नारकोटिक्स टीम ने चोरो की तरह दविश दी. यह किसानो के साथ अन्याय है. किसानों के यहां जनप्रतिनिधियो के इशारों पर दविश देकर करोड़ो की वसूलियां हो रही है. शीघ्र ही इस अन्याय अत्याचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा.