किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द जी ने कहा कि आतंकवाद का कोई ईमान धर्म नहीं आतंकवाद से मानवता ख़तरे में है इसे जड़ से मिटाने के लिए इंसानियत नैतिकता व सकारात्मक विचारों को सृजन करना होगा और यह जिम्मेदारी प्रत्येक मानव कि है तभी आतंकवाद का जड़ से खात्मा हो सकता है. जैसे भगवान् गौतम बुद्ध ने अंगुली मार जैसे राक्षस प्रवृत्ति के व्यक्ति के विचारों को बदल दिया था वैसे ही सकारात्मक विचारों कि क्रांति कि आवश्यकता है.
हमें भारतीय सेना के वीर जवानों पर गर्व है. आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है. हम सब साथ हैं, आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं. पहलगाम में आतंकी हमला मानवता पर हमला है.
बता दे कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में की गई जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति की बुधवार को विशेष बैठक हुई. पार्टी ने सेना के पराक्रम की सराहना की और कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सशस्त्र सेनाओं के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है. पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों को दिए वक्तव्य में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारे भारतीय सशस्त्र बलों पर हमें गर्व है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर साहसिक कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है. हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं.
जय हिंद, जय भारत!