मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त किसान भाइयों एवं साथियों से किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र जी ने विनम्र अपील व अनुरोध करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों को फसल बीमा देने तथा वर्ष 2019 में फसल बीमा मुआवजा राशि घोटाले के दौरान वंचित किसानों को मुआवजा राशि दिलाने की मांग को लेकर दिनांक 19 अगस्त 2025, मंगलवार, प्रातः 11 बजे मल्हारगढ़ तहसील कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। अतः आप सभी साथियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर किसानों की आवाज़ को बुलंद करें और अपने हक़ के लिए एकजुटता दिखाएँ।