पिपलिया मंडी क्षेत्र से तमिलनाडु निवासी एक व्यापारी के अपहरण की सूचना मिलने पर श्यामलाल जी पिपलिया मंडी पुलिस थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर अब तक की कार्रवाई, जांच की दिशा और सुरक्षा पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की।
श्यामलाल जी ने अपहृत व्यापारी के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहना समाज और जनप्रतिनिधियों का दायित्व है। श्यामलाल जी ने पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया कि मामले की जांच पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ की जाए तथा व्यापारी की सुरक्षित बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।
पुलिस अधिकारियों ने श्यामलाल जी को आश्वस्त किया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। श्यामलाल जी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि वे लगातार प्रशासन के संपर्क में रहेंगे और जरूरत पड़ने पर हर स्तर पर सहयोग करेंगे।इस दौरान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और व्यापारियों में विश्वास कायम रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।