“ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न।
छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न॥“
मध्य प्रदेश की मल्हारगढ़ विधानसभा से कांग्रेस नेता और किसान नेता के रूप में पहचाने जाने वाले श्यामलाल जोकचंद्र जी ने जानकारी दी कि मेघवाल समाज सेवा समिति भादवा माता के तत्वाधान में आयोजित विशाल संत शिरोमणि रविदास जयंती के आयोजन में शामिल हुआ.
संत शिरोमणि रविदास जी को वंदन करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया बताया कि संत रविदास भगवान के एक ऐसे भक्त थे जिन्होंने जात-पात और ऊंच-नीच के भेदभाव को दूर कर समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था. उन्होंने अपने दोहों के माध्यम से समाज के लोगों को सही मार्ग दिखाने का कार्य किया था. इसलिए रविदास जयंती के दिन शोभा यात्रा निकाली जाती है और भजन-कीर्तन किए जाते हैं.
बता दे कि गुरु रविदास जयंती संत रविदास जी की जयंती के रूप में मनाई जाती है. यह दिन भारत में भक्ति आंदोलन के महान संतों में से एक, गुरु रविदास जी की याद में मनाया जाता है. यह पर्व माघ माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है, जो हिंदू पंचांग के अनुसार विशेष महत्व रखता है.