पिपलियामंडी, मध्यप्रदेश में मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकाला गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने हज़रत इमाम हुसैन (अ.स.) की शहादत को याद करते हुए मातम, ताजिया, अलम, और जंजीर से जताया शोक किया। यह समारोह यौमे आशूरा (मुहर्रम का 10वां दिन) के आसपास आयोजित हुआ, जो कर्बला की लड़ाई में हुसैन की शहादत की स्मृति में किया जाता है | इस जुलूस में शरीक होकर किसान नेता श्यामलाल जोकचंद ने हज़रत इमाम हुसैन की अविस्मरणीय शहादत को श्रद्धापूर्वक याद किया।
इस जुलूस के अवसर पर उन्होंने श्री कमलेश जी पटेल, एम. सदर सय्यद व मालिक साहब के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की सेवा करने का भी सौभाग्य प्राप्त किया, जो उनके लिए अत्यंत आत्मिक एवं सामाजिक सौहार्द का प्रतीक था। इस अनुभव ने विविध समुदायों के बीच एकता, श्रद्धा और सेवा‑भाव को मजबूती से प्रदर्शित किया और पवित्र अवसर को सार्थक रूप से यादगार बनाया।