भारत में किन्नर समुदाय का ऐतिहासिक महत्व और भूमिका अत्यंत समृद्ध और विविधतापूर्ण है.प्राचीन काल से लेकर आधुनिक युग तक, किन्नर समुदाय ने भारतीय समाज, संस्कृति और इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है. इस समुदाय की विशिष्ट पहचान और सामाजिक स्थिति समय के साथ बदलती रही है, जिसमें धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक योगदान प्रमुख रूप से शामिल हैं.
मध्य प्रदेश की मल्हारगढ़ विधानसभा से कांग्रेस नेता और किसान नेता के रूप में पहचाने जाने वाले श्यामलाल जोकचंद्र जी ने बताया कि आज हमारे ऑफिस पर गुरु मुखी किन्नर समाज कि गौरव समाज सेवी हसीना बुआ से आत्मीय हुई.
बता दे कि जिंदगी में इतने उतार-चढ़ाव और अनुभव होते हैं कि उन्हें समझने और समझाने में ही आदमी का जीवन समाप्त हो जाता है मगर दलोदा की हसीना बुआ एक ऐसा नाम है जिन्होंने जिंदगी के उतार-चढ़ाव को अपना आदर्श बनाया और आज मैं जिस मुकाम पर हैं उस मुकाम पर हर कोई पहुंचना चाहता है उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि कहां से उन्होंने शुरुआत की किस तरह दलोदा में आए और फिर अपना पूरा जीवन सामाजिक और धार्मिक कामों के लिए समर्पित कर दिया वह हिंदू भी हैं वे मुस्लिम भी हैं और सब से बडी बात है वह इंसान भी हैं.