मध्य प्रदेश की मल्हारगढ़ विधानसभा से कांग्रेस नेता और किसान नेता के रूप में पहचाने जाने वाले श्यामलाल जोकचंद्र जी ने बताया कि मित्रों के साथ राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौतमेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
बता दे कि भारत में अनेक मंदिर अपनी परंपराओं और मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है.राजस्थान के बांसवाड़ा से 85 किलोमीटर दूर प्रतापगढ़ जिले के अरनोद तहसील में भी ऐसा ही एक मंदिर स्थित है. इसे गौतमेश्वर महादेव मंदिर कहा जाता है. गौतमेश्वर महादेव मंदिर आदिवासियों के हरिद्वार के नाम से भी जाना जाता है. यहां भगवान शिव के मन्दिर के ऊपर से झरना बहता है. इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां लोगों को पाप से मुक्ति का सर्टिफिकेट दिया जाता है.
पौराणिक कथा के अनुसार, सप्तऋषियों में से एक गौतम ऋषि पर भी गौ हत्या का कलंक लगा था. जब इस दोष से मुक्ति का कोई उपाय नहीं मिला तो उन्होंने इस कुंड में आकर स्नान किया, जिससे उन्हें गौ हत्या के पाप से मुक्ति मिल गई. मान्यता के अनुसार, जैसे गौतम ऋषि को इस मंदाकिनी कुंड में स्नान करने से मुक्ति मिली थी, वैसे ही भक्तों के सारे पाप भी यहां स्नान करने से खत्म हो जाते हैं.