किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र जी ने बताया कि मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भीलखेड़ी गांव से वैष्णोदेवी यात्रा पर गए यात्री हादसे के शिकार हुए है, भूस्खलन के कारण यह घटना हुई इसमे 2 के निधन, 3 के घायल व 2 के लापता होने की जानकारी मिली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार से बातचीत कर लापता यात्रियों की सकुशल वापसी और राहत व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है.
बता दे कि मंदसौर के भीलखेड़ी गांव के सात श्रद्धालु वैष्णोदेवी दर्शन के लिए गए थे. कटरा मार्ग पर भूस्खलन हादसे में दो की मौत हो गई. वहीं, तीन घायल और दो लापता बताए जा रहे हैं. इस घटना से गांव में मातम पसरा है. ग्रामीण लापता श्रद्धालुओं की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं.
मल्हारगढ़ विधानसभा के छोटे से गांव भीलखेड़ी में बुधवार से मातम पसरा है. माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए गांव से श्रद्धालु रवाना हुए थे. लेकिन जम्मू के कटरा मार्ग पर हुए भूस्खलन हादसे ने उनकी खुशियां छीन लीं. इस त्रासदी में फकीरचंद (50) और रतनबाई (65) की मौत हो गई. वहीं, सोहनबाई (47), देवीलाल (45) और ममता (30) गंभीर रूप से घायल हैं. इसके साथ ही परमानंद (29) और अर्जन (28) अब भी लापता बताए जा रहे हैं. इस हृदय विदारक घटना की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है.