पूर्व मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के संस्थापक राम जी महाजन की बीसवीं पुण्यतिथि के मौके पर पिछड़ा वर्ग के हक ओर अधिकार दिवस पर पिपलीया मंडी में सामाजिक न्याय मंच के बैनर तले संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें दलित पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। इस मौके पर कॉंग्रेस प्रदेश महामंत्री श्यामलाल जोकचंद को आमंत्रित किया गया। चिंतन मनन किया।
पूर्व मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के संस्थापक व प्रथम अध्यक्ष रामजी महाजन की 20वीं पुण्यतिथि पर आयोजित की गई विचार संगोष्ठी में सभी वक्ताओं द्वारा चिंतन मनन किया गया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में श्यामलाल जोकचंद ने कहा कि रामजी महाजन आयोग का प्रतिवेदन ओबीसी उत्थान का बुनियादी दस्तावेज है। इसका मंडल आयोग की अनुशंसा में विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि महाजन जी गरीब-अमीर की खाई को मिटाने के लिए सतत् कार्य करते रहे। मप्र में उनके जीवन से कई राजनेताओं, समाजसेवियों ने प्रेरणा लेकर सेवा के उदाहरण बनाए हैं। समाज को जागरूक करने महात्मा फुले के आदर्शों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान है।