उत्तर भारतीय परंपरा के प्रसिद्ध संत अघोराचार्य परम पूज्य बाबा कीनाराम जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्यामलाल जोकचंद अभेद आश्रम की स्थापना हेतु पहुंचे, साथ ही बाबा कीनाराम जी के समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्होंने श्रद्धासुमान अर्पित किए। गौरतलब है कि बाबा कीनाराम सोलहवीं सदी में जन्में अघोर संप्रदाय के अनन्य आचार्य रहे हैं। वह काशी में जन्में थे और किशोर अवस्था में ही वैराग्य प्राप्त कर देश के विभिन्न भागों का भ्रमण करते हुए गिरनार पर्वत पर बस गए थे। वह एक सिद्ध महात्मा के तौर पर देशभर में जाने जाते हैं और इनके जीवन की बहुत सी चमत्कारी घटनाएं प्रसिद्ध हैं।