किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र जी ने बताया कि आज नाग पंचमी के अवसर पर देवनारायण
देवरा महावीर गंज पिपलिया पर स्थित नाग देवताओं की महाआरती करने का मौका मिला
और मन को सुकून और शांति मिला.
बता
दे कि भारत त्योहारों का देश है, जहां हर पर्व किसी न
किसी धार्मिक आस्था, लोककथा या प्राकृतिक तत्त्व से जुड़ा होता है. इन्हीं में से एक
प्रमुख पर्व है नागपंचमी, जो सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता
है.
हिन्दू धर्म में नागों को देवता के रूप में पूजा जाता है. शास्त्रों
के अनुसार, नागों का स्थान पृथ्वी के
नीचे 'पाताल लोक' में माना गया है. नागों का संबंध ऊर्जा, सुरक्षा, जल और उर्वरता से
जोड़ा जाता है।. नागपंचमी पर नागों को दूध चढ़ाने की
परंपरा है और लोग उनके प्रतीकों की पूजा करते हैं.