जब सत्ता निरंकुश हो जाती है तो अन्याय भी चरम पर हो जाता है, जिसका जीता-जागता उदाहरण मध्य प्रदेश के देवास जिले के नेमावर में हुआ जघन्य हत्याकांड है, जिसमें भाजपा नेता ने एक आदिवासी परिवार के साथ बर्बर हत्याकांड को अंजाम दिया। मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी से प्रदेश महामंत्री श्यामलाल जोकचंद्र ने सभी काँग्रेस साथियों से अपील की है कि इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में मल्हारगढ़ चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ा जाएगा और न्याय के लिए आवाज उठाई जाएगी।
गौरतलब है कि देवास जिले के नेमावर में आदिवासी परिवार की महिलाओं के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर परिवार के पांच लोगों के शवों को जमीन में गाड़ दिया गया। जघन्य हत्याकांड में भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह चैहान के शामिल होने के कारण 45 दिनों बाद भी पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा नही किया, लेकिन जब विरोध बढ़ने लगा तो पुलिस नींद से जागी और मामले का खुलासा किया। इस घटना के 18 आरोपियों में से केवल 8 आरोपियों को ही अभी तक पकड़ा गया है, बाकी सभी फरार है।
श्यामलाल जोकचंद्र ने बताया कि इस शर्मनाक घटना की सीबीआई जांच कराते हुए इसमें शामिल बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी की सजा देने की मांग को लेकर 8 जुलाई को प्रातः 11 बजे से समिति चौराहा मल्हारगढ़ पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यहां से पैदल मार्च मल्हारगढ़ तहसील कार्यालय तक पहुंचेगा। घटना की सीबीआई जांच कराकर इसमें शामिल बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी और फांसी की सजा मिलने, शीघ्र ही प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की और केन्द्र सरकार को सिफारिश करने की अनुशंसा की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
अंत में अपील करते हुए श्यामलाल जोकचन्द्र ने कहा,
आप सभी साथियों, मानवता, इंसानियत, सर्वधर्म व समभाव में विश्वास रखने वाले सभी महानुभाव से अनुरोध है कि अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर इस पैदल मार्च को सफल बनाए।
श्यामलाल जोकचन्द्र
9406839078