आज श्यामलाल जोकचंद जी के कार्यालय पर आत्मीय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रिय मित्र सरफराज जी मेव, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पिपलिया मंडी, एवं लक्ष्मीनारायण पाटीदार (निनोरा) का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर केक काटा और दोनों को उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
श्यामलाल जोकचंद जी ने कहा कि सरफराज जी मेव नगर पंचायत पिपलिया मंडी में जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने वाले जननेता हैं और जनता के विश्वास पर खरे उतरते हुए सदैव सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। वहीं लक्ष्मीनारायण पाटीदार सामाजिक एवं क्षेत्रीय विकास के लिए निरंतर सक्रिय रहते हुए युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।
जन्मदिन समारोह के दौरान उपस्थित साथियों ने दोनों के सामाजिक योगदान की सराहना की और उनके संघर्षमय एवं सेवा-समर्पित जीवन की कामना की। पूरे कार्यक्रम में आपसी सौहार्द, सकारात्मक ऊर्जा और मित्रता की भावना देखने को मिली।श्यामलाल जोकचंद जी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दोनों को जनसेवा के मार्ग पर निरंतर सफलता मिले और वे समाज व क्षेत्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहें। यह आयोजन आपसी भाईचारे और सम्मान का प्रतीक रहा।