मध्य प्रदेश की मल्हारगढ़ विधानसभा से कांग्रेस नेता और किसान नेता के रूप में पहचाने जाने वाले श्यामलाल जोकचंद्र जी ने बताया कि आज लाइन मेन दिवस पर हमारे पिपलिया मंडी स्थित ऑफिस पर अर्जुन धनगर लाइन मेन को साफ़ा बांधकर सम्मान कर बधाई व शुभकामनाए दी.
बता दे कि लाइनमैन दिवस देश भर में निर्बाध विद्युत वितरण सुनिश्चित करने वाले लाइनमैन और ग्राउंड मेंटेनेंस स्टाफ के समर्पण तथा सेवा के सम्मान में मनाया जाता है. लाइनमैन दिवस के दिन , विद्युत लाइन कार्मिको को कंपनी की तरफ से सुरक्षा शपथ दिलाई जाती है. साथ ही, उत्कृष्ट काम करने वाले लाइनमैन को पुरुष्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है.
इस प्राधिकरण का लक्ष्य सभी राज्य और निजी ट्रांसमिशन और वितरण कंपनियों के लिए देश भर में एक राष्ट्रव्यापी परंपरा के रूप में 'लाइनमैन दिवस' के रूप में एक समर्पित दिवस को उत्सव की तरह मनाना स्थापित करना है. इस दिन लाइन कार्मिकों को कंपनी द्वारा तैयार सुरक्षा शपथ दिलाई जाती है.