आज हमारे कार्यालय में प्रिय मित्र राघव सिंह शक्तावत का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्यामलाल जी ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर सफलता की कामना की। कार्यालय परिसर में आत्मीय वातावरण देखने को मिला, जहां सहकर्मियों और मित्रों ने राघव सिंह शक्तावत को शुभकामनाएं दीं।श्यामलाल जी ने अपने संदेश में कहा कि राघव सिंह शक्तावत का मिलनसार स्वभाव, सकारात्मक सोच और कार्य के प्रति समर्पण उन्हें सभी के बीच लोकप्रिय बनाता है।
उन्होंने आशा जताई कि आने वाला वर्ष उनके जीवन में नई उपलब्धियां और खुशियां लेकर आएगा। जन्मदिन के अवसर पर कार्यालय में सौहार्दपूर्ण माहौल रहा और सभी ने मिलकर इस खुशी के पल को साझा किया। राघव सिंह शक्तावत ने भी सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साथियों और मित्रों का स्नेह एवं सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।यह अवसर केवल जन्मदिन का उत्सव नहीं, बल्कि आपसी मित्रता, सहयोग और सकारात्मक कार्य संस्कृति को और मजबूत करने का प्रतीक भी रहा।