किसान दिवस के अवसर पर श्यामलाल जी ने देश और प्रदेश के सभी किसानों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि किसान हमारे समाज की रीढ़ हैं, जिनके परिश्रम और त्याग से देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होती है। खेतों में दिन-रात मेहनत कर अन्न उपजाने वाला किसान वास्तव में राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।किसान दिवस के इस पावन अवसर पर श्यामलाल जी ने सभी अन्नदाताओं के सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा समाज से किसानों के सम्मान और सहयोग की अपील की।
श्यामलाल जी ने अपने संदेश में कहा कि किसान केवल अन्नदाता ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं। मौसम की अनिश्चितताओं, आर्थिक चुनौतियों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद किसान निरंतर अपने कर्तव्य का निर्वहन करता है, जो अत्यंत सम्मान के योग्य है। उन्होंने यह भी कहा कि किसान दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम किसानों के योगदान को स्मरण करें और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें। सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम किसान तक पहुंचे, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।