किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र जी ने बताया कि आज मल्हारगढ़ विधानसभा के गुर्जर बरडिया गांव में विभिन्न स्थानों पर आयोजित मां अम्बे की आरती में उपस्थित होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया. मां अम्बे से सभी के लियें सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना किए.
बता दे कि यह अनुभव अत्यंत शुभ और प्रेरणादायक है. मां अम्बे की आरती में सम्मिलित होकर जो दिव्यता और ऊर्जा प्राप्त होती है, वह जीवन को सकारात्मक दिशा देती है. गुर्जर बरडिया गांव में आयोजित यह धार्मिक आयोजन न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का भी संदेश देता है.