एनसीबी (केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो) इन्दौर टीम पर डोडाचूरा व अफीम का फर्जी प्रकरण बनाने का आरोप लगाते हुए किसान व कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने कार्यकर्ताओं व किसानों के साथ शनिवार को मल्हारगढ़ पुलिस थाना घेर लिया, काफी देर तक पुलिस व नारकोटिक्स के खिलाफ नारेबाजी की व अधिकारियों से प्रकरण वापस लेने की मांग की मांग की।
यह था मामला:
जानकारी के अनुसार एनसीबी इन्दौर ने शनिवार सुबह 4.30 बजे फोरलेन पर मल्हारगढ के निकट गांव मुरली में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बलवन्त सिंह गुर्जर की खालसा होटल पर दबिश दी, बाद में टीम बलवन्तसिंह के घर भी पहुंची व तलाशी ली, लेकिन वहां कुछ नही मिला। नारकोटिक्स टीम के अनुसार होटल के बाहर दो अलग-अलग जगह से 1 किलो व 4 किलो कुल 5 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ है। वहीं होटल के पीछे खाली पड़ी जगह से अफीम भी मिली है। नारकोटिक्स टीम इस मामले में होटल संचालक बलवन्तसिंह गुर्जर व उसके दो चचेरे भाई बबलू व राहुल को साथ लेकर मल्हारगढ़ पुलिस थाने पर ले गई।
जोकचन्द्र ने किसानों व कार्यकर्ताओं के साथ किया थाने का घेराव:-
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा फर्जी केस बनाने की सूचना किसानों व ग्रामीणों ने किसान नेता जोकचन्द्र को दी। इसके बाद दोपहर 12 बजे कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने कार्यकर्ताओं व किसानों के साथ मल्हारगढ़ थाने का घेराव कर दिया, इस दौरान नारकोटिक्स टीम भी पुलिस थाने में ही थी। जोकचन्द्र ने आरोप लगाया कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस व नारकोटिक्स मिलकर किसानों का फर्जी केस बना रही है, डोडाचूरा व अफीम होटल से बरामद नही हुई है, उसके बावजूद नारकोटिक्स विभाग फर्जी केस बना रही है।
इंदौर से आकर मल्हारगढ़ के पास केस बनाना भी शंका के घेरे में है। जोकचन्द्र ने करीब 3 घंटे तक कार्यकर्ताओं व किसानों के साथ पुलिस थाने को घेरे रखा। इस दौरान नारकोटिक्स अधिकारियों से बहसबाजी भी हुई। बाद में नारकोटिक्स ब्यूरो के सब इंस्पेक्टर संदीप भदौरिया ने आश्वासन दिया कि मामले की 3 दिन में जांच करेंगे व फर्जी प्रकरण नही बनाएंगे तब जाकर कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता व किसान थाने से हटे। इस अवसर पर युवा प्रदेश कांग्रेस महासचिव कमलेश पटेल, कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विनोद पटेल, ब्लाक अध्यक्ष गोपाल पाटीदार, पार्षद बाबू मन्सूरी, भूपेन्द्र महावर, मनोहर सोनी, गफ्फार रंगरेज, युसूफ मेव, इशरत शेख, राजेश भारती, विजेश मालेचा, राहुल कीथीरिया, कन्हैयालाल गुर्जर, आशीष कारपेन्टर सहित किसान व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सीसीटीवी कैमरे भी खोल ले गई पुलिस:
किसानों व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कथित फर्जी प्रकरण को लेकर नारकोटिक्स टीम की कार्रवाई इसलिए भी शंका के घेरे में है कि जिस होटल के पीछे खाली पड़ी जगह पर डोडाचूरा व अफीम जब्ती बताई। उस होटल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है, जिसे पुलिस व नारकोटिस टीम खोलकर ले गई। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि टीम ने सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया है, ताकि सच्चाई सामने नही आए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पहुंचे अन्य अधिकारी:
थाना घेराव के दौरान विवाद बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह, एसडीओपी मनोज रत्नावकर, मल्हारगढ़ टीआई राजेन्द्र पंवार, पिपलिया टीआई नरेन्द्र यादव, झारड़ा चोकी प्रभारी संदीप मोर्य सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल थाने पहुंचा व विवाद शांत करने की कोशिश की। एसपी अनुराग सुजानिया भी घटना की जानकारी लेते रहे। कांग्रेस नेता जोकचन्द्र ने मौके से मोबाइल पर एसपी से चर्चा कर उक्त केस लावारिश में बनाने की मांग की, साथ ही यह भी मांग की कि जो भी सच्चाई है, वह सामने आए व दोषी पर ही प्रकरण बनाया जाए।
भाजपा नेता भी पहुंचे घेराव में, मंत्रीजी को करते रहे कॉल, सांसद को रोका तो बोले यह मेरे प्रोटोकाल में नही आता:
फर्जी प्रकरण बनाने की सूचना पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश दीक्षित, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैयालाल पाटीदार, नप के पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, बाबूलाल डाका आदि भी पहुंचे व कार्रवाई का विरोध किया। कुछ भाजपा नेताओं ने क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा को मोबाइल पर कॉल कर मौके पर आने का आग्रह किया, लेकिन वे नही आए, इस दौरान सांसद भी वहां से गुजरे तो किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका व नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों से बात करने की कहा तो सांसद सुधीर गुप्ता बोले यह मेरे प्रोटोकाल में नही आता है। यह कहकर सांसद चले गए।
ज्ञापन देकर कहा, चुनावी रंजिश के चलते षड्यंत्रपूर्व बनाया झूठा केस, हो जाएगा भविष्य खराब:
घेराव के बाद परिजनों व किसानों की ओर से इंदौर नारकोटिक्स सब इंस्पेक्टर संदीपसिंह भदौरिया को ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन करते हुए जोकचन्द्र ने बताया कि चुनानी रंजिश के चलते षड्यंत्रपूर्वक झूठा केस बनाया है। ज्ञापन में बताया कि परिवार कृषि कार्य करता है, चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने षड्यंत्रपूर्वक झूठा केस बनाने के लिए अधिकारियों को सूचित किया होटल व मकान की तलाशी ली, लेकिन कोई सामग्री नही मिली। बाद में होटल के पीछे 10 किलो अफीम बरामद करना बताकर बलवन्तसिंह पिता मानसिंह गुर्जर, राहुल पिता भंवरलाल गुर्जर, बबलू पिता भंवरलाल गुर्जर को नारकोटिक्स विंग उठाकर ले गई व मल्हारगढ़ पुलिस थाने में बन्द कर दिया। अफीम किसी व्यक्ति ने रखकर नारकोटिक्स विभाग को सूचित कर झूठा केस बनाया है। इसकी निष्पक्ष जांच की जाए, फर्जी प्रकरण नही बनाया जाए व फर्जी कार्रवाई में लिप्त दोषियों पर कार्रवाई की जाए। इसमें दो भाई राहुल व बबलू सेना की तैयारी कर रहे है, अगर उन पर फर्जी प्रकरण बना तो उनका भविष्य खराब हो जाएगा।
टीआई बोले कार्रवाई नारकोटिक्स की, एनसीबी सब इंस्पेक्टर ने नही की कॉल रिसिव:
मल्हारगढ़ टीआई राजेन्द्र पंवार से इस संबंध में चर्चा की तो उनका कहना था यह कार्रवाई नारकोटिक्स विभाग एनसीबी की है, इस कार्रवाई से हमारा कोई लेना-देना नही है। वहीं एनसीबी के सब इंस्पेक्टर संदीपसिंह भदोरिया से मोबाइल नम्बर 7974500616 पर अलग-अलग समय 4 बार कॉल की लेकिन कॉल रिसिव नही की व बाद में काल कट करते रहे।