भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस संजीत द्वारा नापाखेड़ा चौपाटी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मौजूद रहकर प्रदेश कॉंग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र ने दोनों नेताओं की तस्वीरों पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर श्यामलाल जोकचंद ने अपने संबोधन में कहा कि इंदिरा जी ने हरित क्रांति की शुरुआत कर देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाया। उन्होंने राष्ट्रीयकरण कर बैंकों के दरवाजे आन जनता के लिए खोल दिए लेकिन वर्तमान सरकार बैंकों का निजीकरण कर आमजन के लिए बैंको के दरवाजे बंद कर रही है। इंदिरा जी ने सिक्किम को चीन के कब्जे से मुक्त कराया था लेकिन वर्तमान सरकार के राज में देश की हजारों एकड़ जमीन पर चीन ने कब्जा कर लिया है। साथ ही लौह पुरुष सरदार पटेल ने खंड खंड भारत भारत को एक किया और 562 रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण कराया।
इस मौके पर संजीत ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष शीतल सिंह बोराणा, जिला पंचायत सदस्य पर्तनिधि भोपाल सिंह सोलंकी, महेश गुप्ता, राजेश भारती, महेश गुप्ता, उदय सिंह चौहान, मांगुसिंह बोराणा, मुकेश टेलर, सादिक मंसूरी, महमूद पठान, गोपाल गरसिया, रामदयाल परमार, अरबाज खान, मनोहर चंद्रवंशी, आसिफ अली इत्यादि उपस्थित रहे।