मालवा मेवाड़ घाणावार तेली समाज का 18वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल को महामाया भादवामाता की पावन धरा पर आयोजित किया गया। विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण पंडियार, पालसोडा सचिव प्रकाश दशौरा, बड़कुआं कोषाध्यक्ष सत्यनारायण गुनेरिया, नलखेड़ा पूर्व अध्यक्ष मोडीराम पंडियार, पालसोड़ा मीडिया प्रमुख निर्मल राठौर जग्गाखेड़ी ने जानकारी दी कि इस 18वां सामूहिक विवाह सम्मेलन में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के हजारों स्वजाति बंधुगण शामिल हुए, जिसमें से 26 कन्याओं का विवाह विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित आचार्य विकास जी शर्मा के द्वारा संपन्न कराया गया।
इस मौके पर समाज के 26 विवाह योग्य जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा गया। घाणावार तेली समाज के द्वारा तुलसी विवाह भी इस अवसर पर करवाया गया, जिसमें भगवान विष्णु जी की बारात निम्बाहेड़ा आई और बारात का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा एवं बैंड बाजा के साथ किया गया। इस अवसर पर समाज के सदस्यों के साथ साथ हजारों की संख्या में मान्यगण सम्मिलित रहे। आयोजन के अंतर्गत आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य रूप से मनासा विधायक माधव मारू, विधायक ओम प्रकाश सचदेवा, जिलाअध्यक्ष पवन पाटीदार, प्रमुख किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र, इत्यादि सहित अनेकों मान्य अतिथि उपस्थित रहे और नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर कृतार्थ किया।