कोरोना काल में असमय काल के ग्रास बने लोगों के परिवारों को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने सहित अन्य विभिन्न मांगों को रखते हुए मंदसौर जिला काँग्रेस पिछड़ा वर्ग के द्वारा आज पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन थाना कोतवाली में तहसीलदार को सौंपा गया। प्रदर्शन में शामिल हुए काँग्रेस नेताओं ने जिला काँग्रेस कार्यालय गांधी चौराहा से शहर कोतवाली तक पैदल मार्च निकाला और नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को रखा।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि कोरोना महामारी से मृत हुए लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में पाँच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और उनके बच्चों की स्नातक स्तर तक की शिक्षा की जिम्मेदारी शासन उठाए। साथ ही मांग की गई कि कोरोना काल में बंद हो चुके व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दिए जा रहे हजारों रुपये के भारी भरकम बिल निरस्त किए जाए।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल, जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष दीपकसिंह गुर्जर, प्रदेश काँग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री महेंद्र सिंह गुर्जर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष हनीफ शेख, ओमसिंह भाटी, परशुराम सिसोदिया, राकेश पाटीदार, युकां प्रदेश सचिव सोमिल नाहटा, डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा, एडवोकेट राजकुमारसिंह देवड़ा, देवेंद्र योगी, कर्मवीर सिंह भाटी, अशोक रैकवार मनजीत सिंह मनी, कमलेश सोनी लाला आदि उपस्थित रहे।