आज कार्यालय परिसर में प्रिय मित्र लोकेन्द्र सिंह बन्ना (गुडभेली बड़ी) का जन्मदिन आत्मीय और हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर श्यामलाल जी ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर सफलता की कामना की।यह अवसर केवल जन्मदिन का उत्सव नहीं, बल्कि आपसी मित्रता, सहयोग और सकारात्मक कार्य संस्कृति को और मजबूत करने का प्रतीक भी रहा।
कार्यालय में उपस्थित मित्रों और सहयोगियों ने भी लोकेन्द्र सिंह बन्ना को शुभकामनाएं दीं और इस विशेष दिन को मिलकर मनाया। श्यामलाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकेन्द्र सिंह बन्ना का सरल स्वभाव, सकारात्मक सोच और कार्य के प्रति समर्पण उन्हें सभी के बीच सम्मानित बनाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाला वर्ष उनके जीवन में नई ऊर्जा, उपलब्धियां और खुशियां लेकर आएगा।
जन्मदिन के अवसर पर कार्यालय में सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला। सभी ने केक काटकर और शुभेच्छाएं प्रकट कर इस खुशी के पल को साझा किया। लोकेन्द्र सिंह बन्ना ने भी सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मित्रों और सहयोगियों का स्नेह ही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है।