आज पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के प्रांगण में आयोजित म.प्र. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशव्यापी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर उपस्थित विभाग के प्रदेश भर से आये पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार में पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनी हुई है और उनके पास इनके भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिन्हें पार्टी कार्यकर्ता समय-समय पर उजागर करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी, अजा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जी ललोटिया ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर कॉंग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद भी अपने साथियों के साथ उपस्थित रहे।
श्री कमलनाथ जी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी भागीदारी वाले फार्मूले पर सरकार बनाई जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में जीते महापौर, नगर पालिका व परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, पार्षद, जिला और जनपद पंचायत के सदस्य, सरपंच और पंचों का सम्मेलन आयोजित किया। प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के राज्य स्तरीय सम्मेलन में इन सभी को आमंत्रित किया है। इस सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ निर्वाचित प्रतिनिधियों के अलावा अनुसूचित जाति वर्ग के विधायक, पूर्व सांसद, प्रदेश और जिला इकाइयों के पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की।