मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में धूमधाम से ईद-उल-फ़ितर का पर्व मनाया गया, संप्रदाय के स्थानीय निवासियों ने ईद-उल-फ़ितर की नमाज अता कर खुशहाली के लिए दुआ मांगी और गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी। ईद उल फितर यानी ईद का त्यौहार भाईचारे का पैगाम दे गया। न केवल मुस्लिम वर्ग के बीच अपितु हिंदू भाइयों के बीच भी पर्व की रौनक देखने को मिली। इसी धार्मिक सद्भावना का नजारा पिपलिया मंडी में भी देखने को मिला, जहां प्रमुख किसान नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्यामलाल जोकचंद ने सभी साथियों के साथ मिलकर मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर ईद की बधाई दी।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मुस्लिम भाईयों में रमजान के जाने का अफसोस था जरूर, लेकिन फिजा में फैली इत्र की तरह ईद की खुशबू में लोग दिनभर नहाते रहे। सुबह इदगाहों में नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। छोटे बच्चों में भी इस बार ईद पर काफी उत्साह देखा गया। बच्चों ने भी हम उम्र लोगों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और हर्षोल्लास के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया।