आज सीतामऊ में किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा फ़सल बीमा दिलवाने और उत्तर प्रदेश के लखमीपुर में भाजपा नेताओं द्वारा हुए किसानों के सामुहिक नरसंहार के विरोध में मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी से प्रदेश महामंत्री श्यामलाल जोकचंद्र ने अन्य कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं सहित एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दिया। इस दौरान किसानों के साथ हो रहे अत्याचार के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
प्रदर्शन कर रहे श्यामलाल जोकचंद ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार लगातार किसान विरोधी फैसले ले रही है, जिसको लेकर किसान आंदोलनरत हैं। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों को लेकर देश का अन्नदाता पिछले करीब एक साल से सड़कों पर है, लेकिन सरकार को इस बात से कोई सरोकार नहीं है। हाल ही में यूपी में आंदोलनरत किसानों पर भाजपा नेताओं ने गाड़ी चढ़ाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है, लेकिन इस सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। हम चाहते हैं कि किसानों को हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
गौरतलब है कि लखीमपुर में किसानों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर समस्त देश में रोष है और जगह जगह विपक्ष द्वारा प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कह चुके हैं कि जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है लेकिन कॉंग्रेस इस बलिदान को व्यर्थ नहीं होने देगी।