मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी से प्रदेश महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द हाल ही में राजस्थान में साँवलिया जी के दर्शन करने पहुंचे। जहां राजस्थान बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय नपावली पर सरपंच प्रतिनिधि नानूराम मेघवाल के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर श्यामलाल जोकचन्द के साथ जनपद सदस्य प्रकाश राठौर, वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्र तेलकार, राजेश भारतीय, दीपक तेलकार का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ग्रमीणों ने निम्बाहेड़ा से मंगलवाड़ चौराहे तक चालीस किलोमीटर फोरलेन सड़क बनाने की मांग करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश से हजारों लोग रोजाना राजस्थान साँवलिया दर्शन के लिए आते हैं और आवागमन की सुविधा के अभाव में यहां लोग एक्सीडेंट के कारण मर रहे हैं।
श्यामलाल जोकचंद सहित अन्य मौजूदा मान्यगणों ने इस विषय पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निम्बाहेड़ा से मंगलवाड़ चौराहे तक 40 किमी लंबे फोरलेन को बनाने की सख्त आवश्यकता है और इस समस्या पर मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी एवं लोकसभा सदस्य का प्रतिनिधि मंडल बहुत जल्दी संबंधित विभाग से पुरजोर मांग करेगा। सामाजिक कार्यकर्ता शंकर लाल मेघवाल ने इस पहल को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करवाने में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि बहुत जल्द निम्बाहेड़ा से मंगलवाड़ तक फोरलेन संघर्ष समिति का गठन कर प्रदेश एवं केंद्र सरकार तक प्रतिनिधि मंडल जनता हित में अपनी मांग रखेंगे। इस दौरान शंकर लाल पिराना, पुष्पेंद्र डूंगलाल, शांतिलाल, बाबूलाल, जाहिर खान सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।