बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के 4 दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर उन्हें मालवा निमाड़ के सभी जिलों में कांग्रेस के विरोध का जोरदार सामना करना पड़ा. इस दौरान सिंधिया के नीमच पहुंचे पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाते हुए उनका विरोध किया। नीमच में एनएसयूआई कार्यकर्ता मानसी नायडू, दिनेश राठौर एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सिंधिया को काले झंडे बताने पर दर्ज हुए केस के विरोध में यूथ काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में नीमच में आयोजित पुलिस अधीक्षक कार्यालय घेराव में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया, प्रदेश महामंत्री श्यामलाल जोकचंद सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर नारेबाजी करते हुए कॉंग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की मांग की गई।
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के नीमच पहुंचने पर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं के सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने धक्का मुक्की की और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला कार्यकर्ताओं के काले झंडे और दुपट्टा छीन लिया। महिला कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उनके साथ पुरुष पुलिस कर्मियों ने जबरन धक्का-मुक्की और बल का प्रयोग किया। पुलिस के इस रवैये को लेकर जिला कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया काफिले को काले झंडे दिखाने के मामले में एनएसयूआई की राष्ट्रीय संयोजक मानसी नायडू, दिनेश राठौर सहित अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ कैंट थाने में प्रकरण दर्ज किया गया, जिसके विरोध में नीमच पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया गया।