राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला मंदसौर के तत्वावधान में दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। क्रमश: 27 व 28 अक्टूबर को दलौदा में आयोजित होने वाले इस शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद मीनाक्षी जी नटराजन के साथ साथ मंदसौर के प्रमुख किसान नेता श्यामलाल जोकचंद सहित मंदसौर-नीमच जिले के पंचायतीराज के साथियों ने सहभागिता कर शिविर में भाग लिया। शिविर के पहले दिन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल ने शिविर की शुरुआत की। इस अवसर पर राजस्थान के स्वराज साथी भंवर मेघवंशी, गुजरात के स्वराज साथी रजनीकांत कड़, राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले, नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजित कांठेड़, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातड़िया उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ एसएन सुबाराव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सुश्री नटराजन ने देशभर में होने वाले सर्वोदय संकल्प शिविरों के बारे में बताते हुए आगामी कार्यो के साथ राष्ट्र निर्माण से जुड़ी जानकारी से अवगत कराकर राष्ट्र निर्माण से जुड़ने का आह्वान किया। रजनीकांत ने विकास, कांग्रेस और आजादी, राष्ट्र निर्माण आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। भंवर मेघवंशी ने बाबा साहेब, गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर बापू, विनोबा, कबीर के भजनों के साथ ही रात्रि विश्राम किया गया। 28 अक्टूबर को सुबह सात से आठ बजे तक छह अलग-अलग टीमें बनाकर सार्वजनिक शौचालय, राजीव गांधी उद्यान, स्वच्छता आदि कार्यों में श्रमदान किया। शिविर में उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा स्वयं के लिए आगामी राष्ट्र निर्माण से जुड़े कार्यों के लिए 10 मिनिट के विचार मंथन के साथ निर्णय लिया कि सभी स्वराज साथी अपने अपने क्षेत्रों में सर्वोदय के लिए कार्य करेंगे।