कोटवार संगठन मल्हारगढ़ की बैठक पिपलिया मंडी पावागढ़ माताजी मंदिर पर आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्यामलाल जोकचंद्र ने कहा कि प्रदेश में कोटवार संगठन लंबे समय से संघर्षरत है। प्रदेश की भाजपा सरकार कोटवारों (चौकीदार) को उनका हक और अधिकार नहीं दे रही है। मात्र ₹4000 प्रति महीना वेतन मिलता है, जो मजदूरी का वेतन कलेक्टर रेट से भी कम है।
उन्होंने कहा कि मन चाहे जहां ड्यूटी लगा कर उनका शोषण किया जाता है, परेशान कोटवारों को लिखित में कोई आदेश प्राप्त नहीं होता है। बद से बदतर व्यवस्था प्रदेश में हो रही है, उन्हें नियमित भी नहीं किया गया। कोटवारों से वोट हथिया लेते हैं और उसके बाद उनकी कोई सुनवाई नहीं करते। कोटवारों के साथ हो रहे अन्याय की लड़ाई हम सबको मिलकर लड़ना होगी।
जोकचंद्र ने आगे कहा कि पूरे देश में भाजपा ने ढिंढोरा पीटा मैं भी चौकीदार हूं लेकिन ये नकली भाजपाई चौकीदारों ने असली चौकीदारों की हालत खराब कर के रख दी है। इसका जीता जागता उदाहरण मल्हारगढ़ तहसील में है, कई जगह कोटवार पद ही समाप्त कर दिया गया, नई नियुक्ति नहीं की। जोकचंद्र ने आगे कहा कि ड्यूटी के दौरान चौकीदारों को कोई वेतन भत्ता सरकार नहीं देती है। सरकार उन्हें चुनाव में भरपूर उपयोग करती है, यंहा तक की उन्हें चुनाव के दिन सरकार दो वक्त की रोटी भी उपलब्ध नहीं करवा पाती है लेकिन उनके दशा और दिशा सुधारने की तरफ कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
जोकचंद्र ने चौकीदार कोटवारों से आह्वान किया कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को झकझोर करने के लिए आंदोलन छेड़े। इस अवसर पर कोटवार पंचायत जिला अध्यक्ष गोपाल साहू, शौकत खान पठान, दशरथ कुमार, दोरवाड़ा भंवरलाल सूर्यवंशी, मुकेश मालवीय, ओमप्रकाश मंडला खेड़ा, अशोक चौहान, शंभूलाल बामणिया, सतपाल सिंह, बोरखेड़ी जाड़ा, घनश्याम चौहान, चेनाराम मालिनी, लाल सिंह बोरखेड़ी, गोकुल सिंह जी जोधा पिपलिया, बाबूलाल सूर्यवंशी, शंभूलाल गुज्जर, रंग लाल नायक, मुकेश मालवीय, भंवरलाल सूर्यवंशी, राजेश बालागुड़ा, राजेश भारती, असिस्सुथार कोटवारों ने बैठक में भाग लेकर कोटवारों के हक अधिकारों के लिए लड़ने का संकल्प लिया।