18 नवंबर को विद्युत लाइन पर कार्य करते समय करंट लगने से झुलसे गोपालपुरा निवासी मज़दूर बंशीदास (43) पिता रामदास बैरागी की 26 नवम्बर की शाम अहमदाबाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मल्हारगढ़ विधानसभा के किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र के साथ शव को महागढ़ ग्रिड पर रखकर करीब तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर 2 से शाम 5.30 बजे तक विरोध प्रदर्शन चला। स्थिति को देखते हुए प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे।
विरोध प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम किरण आंजना, एसडीओपी साबेरा अंसारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जब कंपनियों की ओर से स्पष्ट जवाब नहीं मिला तो ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया। परिजन शव को ग्रिड से उठाकर सड़क पर ले आए और चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। एसडीएम आंजना ने मध्यस्थता करते हुए बिजली कंपनी और इस्पान कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर वार्ता कराई। लंबे समय तक चली बातचीत के बाद दोनों कंपनियां मुआवजा देने पर तैयार हुईं।