प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र ने आलोट में संत शिरोमणि रविदासजी की जयन्ती पर अखिल भारतीय सूर्यवंशी समाज द्वारा आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस देश में वर्तमान में नफरत का वातावरण निर्मित किया जा रहा है, एसे समय में राहुल गांधी ने देश में भारत जोडों यात्रा निकालकर देश के इंसान को इंसान से जोड़ने का प्रयास कर संत रविदासजी के सपनों को सकार करने में लगे हुए है।
@2023-02-06
