मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र 225 से राजनीतिक एवं सामाजिक तौर पर सक्रिय श्यामलाल जोकचंद्र वर्ष 2008-13 के समय अंतराल में काँग्रेस पार्टी से प्रत्याशी रहे हैं और हाशिये पर खड़ी जनता के मुद्दों को उजागर करने के लिए क्षेत्र में जाने जाते हैं। मंदसौर जिले में स्थित मल्हारगढ़ तहसील के काचरिया, चंद्रावत गांव के एक साधारण किसान परिवार से आने वाले श्यामलाल जोकचंद्र की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक रही है और इनके पिताजी एवं दादाजी भी काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं।
वर्तमान में मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महामंत्री पद पर सेवाएं दे रहे श्यामलाल जोकचंद्र संगठन को मजबूती देने के क्रम में निरंतर प्रयासरत हैं। मल्हारगढ़ विस क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न अवसर उत्पन्न करते हुए वह समाज से बेरोजगारी को दूर करने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं और युवाओं को नई दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं।
छात्र जीवन से ही शोषितों, पीड़ितों, किसानों, मजदूर वर्ग, गरीबों, दलितों इत्यादि अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की आवाज बनकर संघर्ष कर रहे श्यामलाल जोकचंद्र काँग्रेस पार्टी से दो बार विधानसभा चुनावों में शिरकत कर चुके हैं और दोनों बार वह मात्र कुछ वोटों से पीछे रह गए। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में श्यामलाल जोकचंद्र की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां से उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे, मसलन मंदसौर किसान आंदोलन 2017, राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहते हैं।
राजनीति में श्यामलाल जोकचंद्र का प्रवेश काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर हुआ था, जिसके बाद उनकी कुशलता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें युवा काँग्रेस के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया। इसके उपरांत उन्होंने 2005 में जनपद पंचायत के चुनावों में भागीदारी ली और जीत हासिल की। इसके बाद पार्टी में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देते हुए वह वर्तमान में मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महामंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
हालांकि राजनीति में औपचारिक प्रवेश से पहले भी वह अपने "सुभाषचंद्र संगठन" के माध्यम से शोषित व वंचित वर्ग की लड़ाई लड़ते रहे हैं। संगठन के अंतर्गत उन्होंने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए बहुत से आंदोलन, धरना-प्रदर्शन, थाने-तहसील-कलेक्टर-पंचायत आदि का घेराव किया और आश्चर्यजनक रूप से उन्हें हर आंदोलन में सफलता भी मिली। वह अब तक अन्याय-अनाचार के खिलाफ संघर्ष करते हुए लगभग 400-500 आंदोलनों का हिस्सा बन चुके हैं।
श्यामलाल जोकचंद्र ने पहली बार 2008 के विधानसभा चुनावों में उतरे थे, जिसमें वह मात्र 3600 वोटों से पीछे रह गए, दूसरी बार 2013 के विधानसभा चुनावों में भी वह रनरअप रहे। 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में उनके पास अपार जनसमर्थन था लेकिन पार्टी ने किसी अन्य प्रत्याशी को टिकट सौंप दिया। लेकिन इसके बावजूद भी श्यामलाल जोकचंद्र हताश होकर नहीं बैठे और सदैव की भांति जन समस्याओं को उठाते रहे और उनका यह सेवाभाव आज भी निरंतर जारी है।
काँग्रेस संगठन को मजबूती देने के क्रम में वर्ष 2012 में उन्होंने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में 45 दिनों तक अपने सहयोगियों के साथ साइकिल यात्रा की थी, इस दौरान उन्होंने रात्रि विश्राम भी गांवों में ही किया। पार्टी के प्रति संकल्पित रहते हुए उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर समस्त मंदसौर संसदीय क्षेत्र में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन के साथ मिलकर पैदल यात्राएं की।
चुनावों में शिरकत के साथ साथ उन्होंने किसानों, गरीबों, छात्रों के बहुत से मुद्दों पर आंदोलन किए और गरीब-मजलूमों की आवाज बनें। पद और धन के दुरुपयोग से शोषितों, गरीबों और वंचितों के अधिकारों का हनन करने वाले बाहुबलियों के खिलाफ उन्होंने हमेशा आवाज बुलंद की, चाहे वह किसानों को फसल बीमा दिलाने के लिए धरना-प्रदर्शन हो, चाहे 2017 का बहुचर्चित मंदसौर किसान आंदोलन हो, अफ़ीम फसल के सरकारी दखलंदाज़ी के खिलाफ आवाज उठाना हो, जल सत्याग्रह हो या गरीब किसानों के जमीन आबंटन प्रक्रिया में हो रही धांधली के खिलाफ आंदोलन करना हो, श्यामलाल जोकचंद्र हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़े रहे हैं और आज भी अत्याचार के खिलाफ उनका आंदोलन जारी है।
श्यामलाल जोकचंद्र राष्ट्र सेवा के लिए संकल्पित रहे महापुरुषों, महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, राजीव गांधी आदि को अपना आदर्श मानते हैं और उन्होंने बचपन से संतों-महापुरुषों की जीवनी को आत्मसात किया है। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए श्यामलाल जोकचंद्र आगे बढ़े और गरीब-मजलूमों की आवाज बनना तय किया लेकिन इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि यदि आपके पास कोई पद या पावर नहीं है तो आपकी आवाज दबा दी जाती है। प्रशासनिक अधिकारी, शासन वर्ग आमजन की समस्याओं को अनसुना कर देते हैं, इसी के लिए उन्होंने अपने संगठन को मजबूत करते हुए शांतिपूर्ण आंदोलन करने का निर्णय लिया।
महात्मा गांधी के सिद्धांतों को वर्तमान समय में प्रासंगिक मनाने वाले श्यामलाल जोकचंद्र कहते हैं कि आज भी हम यदि बापू के विचारों पर चले तो बड़ी से बड़ी समस्या को सुलझाया जा सकता है। राजनीति में उनका विजन एक समतामूलक, शोषणविहीन समाज की स्थापना करना, देश के किसान और गरीब को मजबूत करना और अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को को न्याय दिलाते हुए उनका विकास करना है।
राजनीति में आगे बढ़ते हुए वह भविष्य में पहले मल्हारगढ़ विधानसभा का विकास और फिर राष्ट्र की प्रगति होते देखना चाहते हैं और इसी मार्ग पर वह कदम बढ़ा रहे हैं। इसी मिशन को पूरा करने के लिए उन्होंने काँग्रेस पार्टी को चुना है क्योंकि श्यामलाल जोकचंद्र का मानना है कि काँग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है जो देश के सभी वर्गों के समान विकास का मुद्दा रखती है और एकजुट होकर चलती है।
मल्हारगढ़ विधानसभा से जुड़े मुख्य मुद्दों के बारे में चर्चा करते हुए श्यामलाल जोकचंद्र कहते हैं कि इस क्षेत्र को अफ़ीम की खेती के लिए जाना जाता है लेकिन इससे जुड़ी बहुत सी समस्याएं हैं, जिनपर अब तक आए प्रतिनिधियों ने कभी काम नहीं किया है। कृषि बहुल इस क्षेत्र में किसानों के सामने पानी की बहुत किल्लत है।
श्यामलाल जोकचंद्र कहते हैं कि चंबल नदी और गांधी सागर बांध के नजदीक होने के बावजूद भी यहां किसानों को सिंचाई के लिए उपयुक्त जल नहीं मिल पाता, जिसका बड़ा असर फसलों और फिर किसानों के रोजगार पर पड़ता है।
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधाओं का भी अभाव है। स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी स्थानीय निवासियों को संघर्ष करना पड़ता है, जो क्षेत्र का पिछड़ापन दर्शाता है। श्यामलाल जोकचंद्र के अनुसार यदि उन्हें इस क्षेत्र की कमान मिलेगी तो वह निश्चित रूप से योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र का विकास करेंगे।
श्यामलाल जोकचंद्र द्वारा किये गए कार्य फोटो द्वारा संग्रहित
लीडरशिप डेवलपमेन्ट मिशन के तहत काँग्रेस के द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विधानसभा सीटों पर नए सिरे से फोकस किया जा रहा है। आज की ब... @2023-06-26
लीडरशिप डेवलपमेन्ट मिशन के तहत काँग्रेस के द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विधानसभा सीटों पर नए सिरे से फोकस किया जा रहा है। आज की ब... @2023-06-26
मल्हारगढ़ विधानसभा से पूर्व काँग्रेस प्रत्याशी श्यामलाल जोकचंद ने मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी के सभी नवनियुक्त साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषि... @2023-06-21
मल्हारगढ़ विधानसभा से पूर्व काँग्रेस प्रत्याशी श्यामलाल जोकचंद ने मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी के सभी नवनियुक्त साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषि... @2023-06-21
आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी उज्जैन जिले के महिदपुर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। देखें जनसभा की झलकियां, कैसे बड़ी संख्या में... @2023-06-21
बड़ी सादड़ी चेनपुरिया में आयोजित मंहगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांव के संग अभियान के दौरान आयोजित विशाल आमसभा को सम्बोधित करते हुए श्यामलाल जोकचं... @2023-06-15
मल्हारगढ़ विधानसभा में मोगया समाज के द्वारा आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में काँग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में मो... @2023-06-15
मल्हारगढ़ विधानसभा से काँग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद को आज बड़ी सादड़ी चेनपुरिया में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं "प्रशासन गांवों के संग" अभियान म... @2023-06-12
मंदसौर से प्रमुख किसान नेता एवं मल्हारगढ़ विधानसभा से काँग्रेस नेता (पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं काँग्रेस महामंत्री) श्यामलाल जोकचंद आज मल्हारगढ़ विधा... @2023-06-12
मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी पहुंचने पर काँग्रेस कमेटी से महामंत्री एवं किसान नेता श्यामलाल जोकचंद सहित कांग्रेस नेताओं एवं समर्थकों द्वारा कमलन... @2023-06-12
"सब सपने होंगे साकार, आ रही है कमलनाथ सरकार", के नारों के साथ आज शहीद किसानों की धरा पिपलिया मंडी में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिस... @2023-06-06
काँग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद जी ने आज मल्हारगढ़ विधानसभा के मल्हारगढ़ ब्लॉक के विभिन्न गांवों का दौरा कर अधिक से अधिक संख्या में पिपलिया मण्डी 6 ज... @2023-06-06
मल्हारगढ़ विधानसभा 225 के पिपलिया मंडी में उमरा करके मक्का मदीना शरीफ से लौटे यात्रियों का स्वागत अभिनंदन मंदसौर जिला काँग्रेस कमेटी से महामंत्र... @2023-06-02
मंदसौर से जिला काँग्रेस कमेटी से महामंत्री श्यामलाल जोकचंद ने आज धनगर गायरी संगठन मंदसौर के तत्वावधान में आयोजित पुण्यलोक देवी अहिल्याबाई होल्... @2023-06-02
आज श्यामलाल जोकचंद जी ने मल्हारगढ़ विधानसभा के धुंधडका ब्लॉक के विभिन्न गांवों धुंधड़का, गुलयीना, धमनार, हतुनिया, जमुनिया मीणा, लामगिरी, पटलावद... @2023-06-01
मल्हारगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्यामलाल जोकचंद ने आज बंशीलाल जी धनगर नलखेड़ा वाले की पिपलिया मंडी कृषि उपज मंडी के सामने बंशी भाई कांटे व... @2023-06-01
पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की सभा को सफल बनाने के लिए आज मल्हारगढ़ विधानसभा से काँग्रेस के पूर्व प्रत्याशी श्यामलाल जोकचंद आज मल्हारगढ़ विधानसभा... @2023-06-01
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह जी ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के मंडल सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में राजनीतिक सफलता के 5 मंत्र देते हुए कहा क... @2023-05-03
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे काँग्रेस कमेटी सचिव श्यामलाल जोकचंद्र ने आज खोखरा, निनोरा, कनघट्टी, सूपड़ा, सेमली, सनावदा, खंखरा... @2023-04-26
किसान अधिकार सभा को सफल बनाने के लिए आज मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव श्यामलाल जोकचंद जी ने संजीत क्षेत्र के विभिन्न गांवों ढाबला, काचरिया ... @2023-04-26
छोटी सादड़ी राजस्थान में बीते रविवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर मेघवाल समाज विकास सेवा समिति के तत्वावधान में मेघवाल समाज का पांचवा सामूहिक... @2023-04-26
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती पर श्यामलाल जोकचंद जी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा राष्ट्रहित में किए गए अमूल्य योगद... @2023-04-18
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती पर श्यामलाल जोकचंद जी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा राष्ट्रहित में किए गए अमूल्य योगद... @2023-04-18
सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पिपलिया मंडी टिलाखेड़ा में स्थित ज्योतिबा फुले जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मनाई ग... @2023-04-12
हनुमान जयंती पर कॉंग्रेस कमेटी से महामंत्री श्यामलाल जोकचंद जी ने मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गांवों में हनुमान मंदिरों पर पहुँच दर्शन ... @2023-04-06
सेसड़ी गांव में हुए ट्रैक्टर एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही कॉंग्रेस कमेटी से महामंत्री श्यामलाल जोकचंद तत्काल नीमच जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने... @2023-04-06
मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कॉंग्रेस कमेटी मंदसौर के निर्देशानुसार ब्लॉक कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में आज केंद्र में बैठी मोदी सरका... @2023-04-06
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक अहम समीक्षा बैठक का आयोजन किया, जिसमें जि... @2023-04-06
नवनियुक्त जिला कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष श्री विपिन जैन जी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम के लिए आज मल्हारगढ़ विधानसभा से कॉंग्रेस प्रत्याशी श्री श्यामलाल जोकचंद ... @2023-03-30
आज के कार्यक्रम में 600 किमी की प्रतिज्ञा पदयात्रा में सभी पदयात्रियों का सम्मान समारोह भैंसाखेड़ा डेम स्थित भैंसासरी माताजी मंदिर के परिसर में कि... @2023-03-30
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र ने आलोट में संत शिरोमणि रविदासजी की जयन्ती पर अखिल भारतीय सूर्यवंशी समाज द्वारा आयोजित धर्मसभा को सम्बो... @2023-02-08
आज मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय जयवर्धन सिंह जी का स्वागत अभिनंदन आज कॉंग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद ने अपने समस्त साथियों एवं कॉ... @2023-02-02
आज काचरिया चंद्रावत में कॉंग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद जी ने विभिन्न स्थानों पर हुए ध्वजारोहण कार्यक्रमों में भागीदारी ली। इस मौके पर श्यामलाल जोकच... @2023-02-02
मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी में सेवारत सविंदा एवं आउट सोर्स कर्मचारियों की न्यायोचित माँगो को लेकर आज कॉंग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द मल्हारगढ़ मे... @2023-02-02
आज गांव काचरिया चंद्रावत में भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती समस्त ग्रामवासी ओर कांग्रेस कार्यकर्तागण ने म... @2023-02-02
बीते दिनों बेमौसम बारिश से खेतों में पड़ी सोयाबीन, उड़द और धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। कॉंग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद जी ने किसान भ... @2022-11-02
मोहर्रम के अवसर पर कॉंग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में मौजूद रहे और सभी को मोहर्रम की शुभकामनाएं... @2022-09-26
मल्हारगढ़ विधानसभा के अंतर्गत कॉंग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद ने आज सहयोगियों सहित प्रदेश प्रभारी आदरणीय जेपी अग्रवाल जी का हार्दिक स्वागत अभिनंदन पि... @2022-09-26
मल्हारगढ़ जिले से शुरू हुई काँग्रेस की विशाल 600 किमी की पदयात्रा के दौरान आज सोलहवें दिन श्यामलाल जोकचंद सहित सभी सहयोगी नेता राजस्थान के सेखल... @2022-09-16
आज कॉंग्रेस की विशाल पदयात्रा के पंद्रहवें दिन श्यामलाल जोकचंद सहित सभी सहयोगी नेताओं ने राजस्थान के बालेसर में पड़ाव लेते हुए भोजन प्रसादी ग्रहण... @2022-09-16
देश में कॉंग्रेस की सरकार को लाने की कड़ी में प्रयासरत कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मीलों का सफर जारी है। इसी जुझारू और संकल्पित विचारधारा के साथ... @2022-09-16
प्रतिज्ञा पदयात्रा के अंतर्गत आज श्यामलाल जोकचंद सहित अन्य सभी पदयात्रियों ने जोश व उत्साह से आगे बढ़ते हुए कहा कि वो काँग्रेस मुक्त करना चाहते थे ह... @2022-09-16
"राजस्थान के साथियों और सहयोगियों के अपार स्नेह और प्रेम से अभिभूत हूं। यदि आप सभी का आशीष, समर्थन इसी प्रकार बना रहा और हम सभी कार्यकर्ताओं के ... @2022-09-16
आज काँग्रेस की प्रतिज्ञा पदयात्रा में मल्हारगढ़ विधानसभा के प्रिय साथी सुरेश मालवीय, गोपाल रांका, रामलक्ष्मण धाकड़, दिनेश रावल, ओमप्रकाश जी, मुकेश म... @2022-09-16
प्रतिज्ञा पदयात्रा के दसवें दिन आज सोमेश्वर से पाली प्रस्थान के बाद आज यात्रियों ने पाली जिले में अमृतराम जी हाबरिया कनगट्टी और साथियों द्वारा तैय... @2022-08-30
किसान नेता श्यामलाल जोकचंद की अगुवाई में निकली प्रतिज्ञा पदयात्रा के दौरान पदयात्री विभिन्न स्थानों पर पड़ाव लेते हुए आगे बढ़ रहे हैं। केलवा से दे... @2022-08-30
आज सातवें दिन जब यात्रा ग्राम पीपली अहिरान राजसमन्द (राजस्थान) पहुंची, तो यहां सरपंच प्रतिनिधि और जिला परिषद सदस्य लेहरूलाल जी अहीर द्वारा प्रतिज्... @2022-08-30
"राजस्थान के साथियों और सहयोगियों के अपार स्नेह और प्रेम से अभिभूत हूं। यदि आप सभी का आशीष, समर्थन इसी प्रकार बना रहा और हम सभी कार्यकर्ताओं के ... @2022-08-30
आज कॉंग्रेस की विशाल पदयात्रा के तीसरे दिन श्यामलाल जोकचंद सहित सभी सहयोगी नेताओं ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर तहसील के आसावरा गांव ... @2022-08-24
पिपलिया मंडी पावागढ़ माताजी मंदिर में आयोजित हुई कोटवार संगठन मल्हारगढ़ की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी ... @2022-08-08
मध्य प्रदेश कॉंग्रेस समिति से महामंत्री श्यामलाल जोकचंद ने आज जिला पंचायत चुनावों के अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक से मन्दसौर जिला पंचायत सदस्य के लिए क... @2022-07-06
मध्य प्रदेश कॉंग्रेस समिति से महामंत्री श्यामलाल जोकचंद ने आज जिला पंचायत चुनावों के अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक से मन्दसौर जिला पंचायत सदस्य के लिए क... @2022-07-06
मध्य प्रदेश कॉंग्रेस समिति से महामंत्री श्यामलाल जोकचंद ने आज जिला पंचायत चुनावों के अंतर्गत वार्ड क्रमांक तीन से मन्दसौर जिला पंचायत सदस्य के लिए ... @2022-07-06
मंदसौर नगर पालिका परिषद चुनावों के अंतर्गत आज आदरणीय दीदी मिनाक्षी जी नटराजन ने कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवार माजीद भाई के वार्ड में आम सभा को स... @2022-07-06
विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से हुई किसान की मौत के बाद सोमवार को कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने ग्रामीणों के साथ किसान का शव थाना परिस... @2022-07-04
मध्य प्रदेश कॉंग्रेस समिति से महामंत्री श्यामलाल जोकचंद ने आज जिला पंचायत चुनावों के अंतर्गत वार्ड क्रमांक दस से नीमच जिला पंचायत सदस्य के लिए कां... @2022-07-01
जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 10 में कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती मधु महेश पाटीदार के समर्थन में आज श्री श्याममलल जोकचंद ने जमुनिया विधानसभा ... @2022-06-28
मध्य प्रदेश कॉंग्रेस समिति से महामंत्री श्यामलाल जोकचंद ने आज जिला पंचायत चुनावों के अंतर्गत वार्ड क्रमांक दस से जिला पंचायत सदस्य के लिए कांग्रेस ... @2022-06-28
मध्य प्रदेश कॉंग्रेस समिति से महामंत्री श्यामलाल जोकचंद ने आज जिला पंचायत चुनावों के अंतर्गत वार्ड क्रमांक चार से मन्दसौर जिला पंचायत सदस्य के लिए ... @2022-06-23
जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 6 में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती ज्योति सुरेश खचनारिया के समर्थन में आज श्री श्याममलल जोकचंद ने आज मल्हारगढ़ विध... @2022-06-21
जिला पंचायत चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने हेतु मध्य प्रदेश कॉंग्रेस समिति से महामंत्री श्यामलाल जोकचंद ने वार्ड पांच के अंतर्गत मुल्तानप... @2022-06-21
जिला पंचायत चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने हेतु मध्य प्रदेश कॉंग्रेस समिति से महामंत्री श्यामलाल जोकचंद ने वार्ड पांच के अंतर्गत मुल्तानप... @2022-06-21
मध्य प्रदेश कॉंग्रेस समिति से महामंत्री श्यामलाल जोकचंद ने आज जिला पंचायत चुनावों के अंतर्गत वार्ड क्रमांक पांच से मन्दसौर जिला पंचायत सदस्य के लिए... @2022-06-21
मध्य प्रदेश कॉंग्रेस समिति से महामंत्री श्यामलाल जोकचंद ने आज जिला पंचायत चुनावों के अंतर्गत वार्ड क्रमांक चार से मन्दसौर जिला पंचायत सदस्य के लिए ... @2022-06-21
अग्निपथ नाम से सरकार द्वारा लाई जा रही भर्ती योजना के विरोध में देश में विभिन्न राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ ज... @2022-06-21
न्याय, त्याग, नारीशक्ति, वीरता, साहस की प्रतिमूर्ती, महादेव शिव की अनन्य भक्त पुण्यश्लोक देवी, लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होलकर जी की जन्मजयंती पर आ... @2022-06-01
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार को लेकर आयोजित इस धरने में जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेसियों... @2022-05-30
काचरिया चंद्रावत में श्री श्यामलाल जोकचंद द्वारा आयोजित प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित समस्त नेताओ एवं ग्रामवासिय... @2022-05-30
धार्मिक सद्भावना और सौहार्द की मिसाल कायम करते हुए मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी से महामंत्री श्यामलाल जोकचंद ने सभी साथियों के साथ मिलकर मुस्लिम भाइय... @2022-05-04
बाबा साहब के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर डाबडा में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी से महामंत्री श्री श्यामलाल जोकचंद सहित अन्य वक्ताओ... @2022-04-18
कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने आज गांव संजीत में रहवासी क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने के विरोध में रहवासियों के साथ बुधवार को जिला आबकार... @2022-04-12
पिपलिया में शासन-प्रशासन की निरंकुशता का एक ओर नया नमूना देखने को मिला, जहां महिला मजदूरों के मंडी में प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इस बाबत कां... @2022-04-06
आज 20 मार्च को कांग्रेस लोकतंत्र सम्मान दिवस मना रही है, मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र सम्मान दिवस का आयोजन किया गया है, ... @2022-03-21
नीमच में सीपीएस पद्धति के विरोध में मध्यप्रदेश और राजस्थान के किसान मंगलवार को एक बार फिर आंदोलन पर उतरे है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामलाल ज... @2022-03-16
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति पर किसानों को तत्काल मुआवजा व फसल बीमा देने की मांग को लेकर गुरुवा... @2022-03-11
एकजुट होकर बदलाव लाने के लिए लड़ते रहने के संकल्प के साथ राजधानी लखनऊ सहित देश के विभिन्न भागों में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर "लड़... @2022-03-09
सकलडीहा विधानसभा से कॉंग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र मुन्ना के लिये राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी जी का ऐतिहासिक रोड शो एवं जनसभा आयोजित हुए। इस द... @2022-03-07
गुरुवार को कॉंग्रेस राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा सकलडीहा पीजी कॉलेज में कलडीहा विधानसभा के प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ... @2022-03-07
प्रदेश के अंतिम चरण में होने जा रहे चुनावों में विजय के पंजे को पूरे सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में गतिमान रखने के क्रम में पार्टी के मध्य प्रदेश ... @2022-03-02
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के अंतर्गत अंतिम चरण के चुनावों के लिए कॉंग्रेस महामंत्री (मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी) श्यामलाल जोकचंद ने सकलडीहा वि... @2022-03-02
संत रविदास जी की 645वीं जयंती के अवसर पर सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में मध्य प्रदेश कॉंग्रेस से प्रदेश महामंत्री श्यामलाल जोकचंद ने पार्टी के प्रचार ... @2022-02-23
मध्यप्रदेश में माननीय प्रियंका गांधी जी के द्वारा चलाए गए "लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ", कैम्पैन के तहत पूरे चहनियाँ बाजार का भ्रमण करते हुए कांग्रेसज... @2021-12-28
"चलो मंदसौर चलो मंदसौर", के स्लोगन के साथ मध्यप्रदेश कॉंग्रेस से प्रदेश मंत्री और प्रमुख किसान नेता श्यामलाल जोकचंद ने सहयोगियों के साथ मिलकर मल्ह... @2021-12-10
मध्यप्रदेश कॉंग्रेस से प्रदेश मंत्री और प्रमुख किसान नेता श्यामलाल जोकचंद ने बहुत से वरिष्ठ नेताओं के सान्निध्य में मल्हारगढ विधानसभा के संजीत ब्लॉक ... @2021-12-10
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला मंदसौर के तत्वावधान में दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस शिविर के दूसरे दिन... @2021-11-23
27 व 28 अक्टूबर को दलौदा में आयोजित सर्वोदय संकल्प शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद मीनाक्षी जी नटराजन के साथ साथ मंदसौर के प्रमुख किसान नेत... @2021-11-23
उत्तर प्रदेश के लखमीपुर में भाजपा नेताओं द्वारा हुए किसानों के सामुहिक नरसंहार के विरोध में मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी से प्रदेश महामंत्री श्यामला... @2021-10-12
पिपलिया गांधी चैराहे पर नगर कांग्रेस सेक्टर कमेटी की ओर से आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर का... @2021-10-04
देश कांग्रेस महामंत्री व किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं, किसानों के साथ मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव... @2021-09-28
मनासा विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल आंतरी माताजी के मंदिर में पहुँचकर मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री श्यामलाल जोकचंद ने मां... @2021-09-20
मल्हारगढ विधानसभा के पिपलिया स्टेशन के अंतर्गत वाहनों पर लगे फास्टेग से बही टोल प्लाज़ा पर रुपये काटे जाने के विरोध में प्रदेश कॉंग्रेस महामंत्री ... @2021-09-10
संजीत ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा सोयाबीन फसल में हुई नुकसानी का आंकलन कर किसानों को मुआवजा देने व संजीत रोड़ से ढ़ाबला चोपाटी तक बनी प्रधानमंत्री ... @2021-08-25
बरखेड़ापंथ के युवक की पुलिस कस्टडी में मौत का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र के साथ परिजनों ने बुधवार को जिला अस्पताल में शव को... @2021-08-19
जहरीली शराब पीने के बाद हुई मौतों के मामले में पैनल टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार को मंदसौर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामल... @2021-07-26
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव खंखराई, गुड़भेली बड़ी, सिंदपन, पिपलिया में अलग-अलग घटनाओं में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। सा... @2021-07-26
मध्यप्रदेश के नेमावर में हुए सामूहिक दुष्कर्म व हत्याकांड और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह पर झूठे मामले के चलते मल्हारगढ़ में पैदल मार्च निकाला। प्रदेश का... @2021-07-08
आज पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन थाना कोतवाली में तहसीलदार को सौंपा गया। प्रदर्शन में शामिल हुए काँग्रेस नेताओं ने जिला काँग्रेस कार्... @2021-06-30
मध्य प्रदेश जिला काँग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक काँग्रेस कमेटी संजीत-बुढा के माध्यम से काँग्रेस प्रदेश महामंत्री श्यामलाल जोकचंद के नेतृत्व मे... @2021-06-30
मंदसौर में हुए किसानों के हिंसक प्रदर्शन में शहीद हुए किसान भाइयों को श्रद्धांजलि देने के संकल्प के साथ मल्हारगढ़ विधानसभा में काँग्रेस किसान नेत... @2021-06-30
मल्हारगढ़ विधानसभा से प्रमुख और जनप्रिय किसान नेता श्यामलाल जोकचंद ने मल्हारगढ़ विधानसभा के बहुत से ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवा... @2021-06-30
जिला कांग्रेस कार्यालय से निकली तिरंगा यात्रा में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान काँग्रेस प्रदेश महामंत्री और... @2021-06-30
आलोट विधानसभा में अखिल भारतीय सूर्यवंशी समाज के तत्वावधान में संत शिरोमणि रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस भव्य कार्यक्रम में मल्हारगढ़ विधानस... @2021-06-30
कॉंग्रेस जननेता व एमपी कॉंग्रेस कमेटी प्रदेश महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द विधानसभा क्षेत्र के अरनिया चूंडावत में हो रहे आठ दिवसीय क्रिकेट सीरीज के स... @2021-06-30
मल्हारगढ़ विधानसभा के सुवाखेड़ा में आज माधोलाल जी मेघवाल के द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश काँग्रेस समिति से प्रद... @2021-06-30
भोपाल में किसानों के ख़िलाफ़ काले कानून के विरोध में काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव किया। शिवराज सरकार ने निहत्ते कांग्रेस कार्यकर्ताओं,... @2021-06-30
काँग्रेस नेता व मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महामंत्री श्यामलाल जोकचंद्र सहित बड़ी संख्या में मंदसौर जिले के किसान नेता आज सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे ... @2021-06-30
काँग्रेस नेता व मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महामंत्री श्यामलाल जोकचंद्र की मौजूदगी में हजारों की तादाद में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंदसौर जिले म... @2021-06-30
जिला पिछड़ा वर्ग काँग्रेस ने दलौदा से मंदसौर जिले तक केंद्र सरकार की ओर से पारित तीनों कृषि कानून के विरोध में 17 किमी लंबी पदयात्रा निकाली। प... @2021-06-30
मनासा के निकट सड़क दुर्घटना में घायल हुए मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेसड़ी गांव के करीब 30 लोगों को नीमच जिला अस्पताल से जबरन रेफ़र किया जा रहा... @2023-04-12
मल्हारगढ़ विधानसभा से काँग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द के द्वारा मल्हारगढ़ से बाबा रामदेवरा रुनिजा राजस्थान तक 600 किमी प्रतिज्ञा पदयात्रा के संपन्न होन... @2023-03-30
एनसीबी (केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो) इन्दौर टीम पर डोडाचूरा व अफीम का फर्जी प्रकरण बनाने का आरोप लगाते हुए किसान व कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ... @2023-02-02
किसान आन्दोलन के दौरान 6 जून 2017 को गोलीाकांड में 6 किसानों की हत्या के आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने व जैन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने एवं... @2022-09-22
प्रदेश में दो साल पूर्व हुए खाद घोटाले को लेकर श्यामलाल जोकचंद जी ने कहा कि इस खाद मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी आवश्यक है ताकि दोषियों को जेल... @2022-09-22
महिन्द्रा कोटक बैंक से लिए लोन की सभी किश्त जमा कराने के बाद भी फिर पेनल्टी के नाम पर फिर बकाया राशि निकालकर दबाव बनाने पर किसान ने बैंक प्रबं... @2022-04-28
गाँव संजीत के स्थानीय निवासियों ने कॉंग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद के साथ मिलकर बुधवार को जिला आबकारी विभाग पहुंचकर आबकारी अधिकारी को खरी खोटी... @2022-04-12
नीमच नारकोटिक्स विभाग को पोस्ट ऑफिस की भूमिका में लाकर खड़ा कर दिया भाजपा ने। किसान परेशान है, खेतों में फसल खड़ी-खड़ी सूख गई है, चोरियों का ड... @2022-03-25
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संविधान में संशोधन कर देश में पंचायती राज व्यवस्था लागू क... @2022-01-11
नशे के विरूद्ध जन जागरण अभियान चलाकर आने वाली पीढ़ियों को बचाया जा सकता है नशा समाज मे ज़हर का काम कर रहा है इसे रोकने के लिए हर व्यक्ति को आग... @2022-01-06
मध्यप्रदेश में पंचायती राज चुनावों में सरकार की हठधर्मिता को देखते हुए और पिछड़े वर्ग का पंचायत चुनाव में आरक्षण खत्म कर इस वर्ग की चुनाव में भाग... @2021-12-28
भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर ब्लॉक क... @2021-11-23
किसान नेता व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र ने आरोप लगाया कि नई अफीम नीति किसानों के साथ छलावा है, इस नीति के माध्यम से केन्द्र सरका... @2021-10-18
शासन - प्रशासन की लापरवाही से मंदसौर जिला डेंगू के सर्वाधिक रोगियों की श्रेणी में आ चुका है। यहां डेंगू पीड़ितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ... @2021-09-20
फ़ास्टटैग से पिपलीया टोल पर लोकल गाड़ियों के पैसे काटे जा रहे थे। महेंद्र पाटिदार टकरावद के एक कॉल पर जननेता श्यामलाल जोकचंद साथियो सहित पँहुच... @2021-09-10
संजीत ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा सोयाबीन फसल में हुई नुकसानी का आंकलन कर किसानों को मुआवजा देने व संजीत रोड़ से ढ़ाबला चोपाटी तक बनी प्रधानमंत्री ... @2021-08-25
मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र में युवक की पुलिस कस्टडी में मौत का आरोप लगाते हुए प्रदेश कॉंग्रेस महामंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ से पूर्व प्रत्याश... @2021-08-19
मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र में सोयाबीन के साथ साथ अन्य बहुत सी फसलें अफलन की स्थिति के चलते लगभग नष्ट हो गई हैं। बहुत से किसानों ने इसके चलते रो... @2021-08-19
आगामी 9 अगस्त को प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जन जाति लोगों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में कांग्रेसजन का विधानसभा का घेराव कार्यक्रम का आय... @2021-08-07
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गांव खंखराई, गुड़भेली बड़ी, सिंदपन, पिपलिया में अलग-अलग घटनाओं में जहरीली शराब पीने से सात लोगों ... @2021-07-26
किसानों से रिश्वत की राशि ले जाते हुए गिरफ्तार हुए नीमच के नारकोटिक्स अधिकारी का नार्को टेस्ट कराने और मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मध्... @2021-07-23
मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महामंत्री श्यामलाल जोकचंद ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर पुलिस द्वारा हमला करना व बदतमीजी करना लोकत... @2021-07-14
मध्य प्रदेश के नेमावर में एक आदिवासी परिवार से सामूहिक दुष्कर्म के बाद पांच लोगों की हत्या कर शव जमीन में गाड़ने की घटना और पूर्व मंत्री सज्जन सिं... @2021-07-12
मध्य प्रदेश से काँग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचंद्र ने प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह के खिलाफ दर्ज किए वासे को वापस ... @2021-07-05
मध्य प्रदेश काँग्रेस ने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को गांव गांव पहुँच कर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश महामंत्री श्यामलाल जोकचं... @2021-06-30
मंदसौर सिद्धिविनायक हॉस्पिटल की करतूत, वैश्विक महामारी के दौर में मानव जाति खतरे में। ऐसे में निजी अस्पतालों मे आपदा में अवसर ढूंढ कर मरीजों ... @2021-06-30
मंदसौर सिद्धिविनायक हॉस्पिटल की करतूत, वैश्विक महामारी के दौर में मानव जाति खतरे में। ऐसे में निजी अस्पतालों मे आपदा में अवसर ढूंढ कर मरीजों ... @2021-06-30
मध्यप्रदेश कांग्रेस के महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि खाद के दामों में इतिहास में पहली बार सबसे ज्यादा बढ़ोतरी ... @2021-06-30
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में सीएम राइज योजना के नाम से मुख्यमंत्री शिवराज चैह... @2021-06-30
काँग्रेस प्रदेश महामंत्री और मल्हारगढ़ विधानसभा से कॉंग्रेस प्रत्याशी श्यामलाल जोकचंद ने केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखते हुए अफीम... @2021-06-30
हाल ही में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा 80 हजार करोड़ के घाटे के बजट को विधानसभा क्षेत्र के लिए प... @2021-06-30
सिंधु बार्डर पर चल रहे आंदोलन में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेघा पाटकर, मंदसौर की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, महाराष्ट्र के किसान नेता हर्षवर्ध... @2021-06-30
मंदसौर-नीमच जिले में मादक पदार्थ तस्करी को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा दिए गए बयान को हास्यपद बताते हुए कॉंग्रेस नेता श्य... @2021-06-30
श्यामलाल जोकचंद्र के आंदोलन और अभियान की वीडियो गैलरी
पिपलिया मंडी में हुए किसान सम्मेलन में बोले कमलनाथ जी, शिवराज सिंह घोषणा की मशीन है, जो विधानसभा चुनावों की आहट से आजकल दोगुनी रफ्तार के साथ चल रही है। @2023-06-12
मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी से प्रदेश महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द हाल ही में राजस्थान में साँवलिया जी के दर्शन करने पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए बताया कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निम्बाहेड़ा से मंगलवाड़ चौराहे तक 40 किमी लंबे फोरलेन को बनाने की सख्त आवश्यकता है और इस समस्या पर मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी एवं लोकसभा सदस्य का प्रतिनिधि मंडल बहुत जल्दी संबंधित विभाग से पुरजोर मांग करेगा। @2021-07-20
नेमावर में एक आदिवासी परिवार से सामूहिक दुष्कर्म के बाद परिवार के पांच लोगों की हत्या कर शव जमीन में गाड़ने की घटना एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे प्रकरण के विरोध में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र की अगुवाई में मल्हारगढ़ में समिति चोराहे से तहसील कार्यालय तक प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकाला पैदल मार्च.... @2021-07-08
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर गद्दार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को करोड़ों रुपये लेकर गिरा दिया, जिससे जनता में आक्रोश है। जब 6 जून,2017 को मंदसौर में किसान आंदोलन हुआ था और शिवराज सरकार के इशारों पर किसान भाइयों की हत्या की गई थी, उन्हें घायल कर दिया गया था, तब इन्हीं सिंधिया ने माननीय राहुल गांधी के साथ आकर कहा था कि शिवराज सिंह चौहान तेरे हाथ अन्नदाताओं के खून से सने हुए है। अब समझ नहीं आता कि शिवराज चौहान ऐसी कौन सी डिटॉल की साबुन से हाथ धोकर आए, जो अब उनके खून के दाग साफ हो गए........ @2021-07-05
मनासा के काँग्रेस कार्यकर्ता दिनेश राठौर पर हुए हमले के बाद काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने काँग्रेस प्रदेश महामंत्री श्यामलाल जोकचंद के नेतृत्व में मनासा थाने का घेराव किया और एफआईआर दर्ज कराने से लेकर अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही के लिए आवाज उठाई। प्रदेश महामंत्री श्यामलाल जोकचंद ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार के राज में बस आम लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। वस्तुत: पुलिस थानों पर लिखा होता है कि देशभक्ति और जनसेवा लेकिन यहां पुलिस जनसेवा करने के स्थान पर विधायकों और सत्ताधारी नेताओं की गुलामी कर रही है। @2021-06-25
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस प्रकार गंदी राजनीति का खेल कोरोना महामारी के दौर में भी कर रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। चारों ओर हाहाकार है, लोग दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसीवर के अभाव में मर रहे हैं लेकिन सरकार घोटालों में व्यस्त है। यदि सरकार थोड़ी भी जिम्मेदारी से काम करती तो आज इतनी भयावह स्थिति नहीं होती। कहीं कोई व्यवस्था नहीं है, अस्पतालों में हालात खराब हैं, वहीं शमशान घाटों पर मृतकों के लिए भी जगह नहीं है....... @2021-06-10