श्यामलाल जोकचंद्र से जुड़ी सभी नवीनतम सूचनाएं
राजनीति और समाज में नवपरिवर्तन लाने की इच्छा के साथ मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजनीति व समाजसेवा क्षेत्र में विगत दो दशकों से सक्रिय किसान नेता और जनसेवक श्यामलाल जोकचंद्र मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी में महामंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। छात्र जीवन से ही शोषितों, दलितों, पीड़ितों, किसानों, दबे-कुचले वर्गों व हाशिये पर खड़ी जनता के विकास की मंशा से वह राजनीति का दामन थामे हुए हैं।
लीक से हटकर समाज के लिए कुछ बेहतर करने के उद्देश्य से श्यामलाल जोकचंद्र अपने ने "सुभाषचंद्र संगठन" का निर्माण किया और इसके माध्यम से उन्होंने अनेकों बार वंचितों के अधिकारों की आवाज को मुखर किया है और वह समाज व राष्ट्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर सक्रियता से कार्य कर रहे हैं।
वर्तमान में अखिल भारतीय काँग्रेस पार्टी, मध्य प्रदेश के माध्यम से श्यामलाल जोकचंद्र न केवल मंदसौर जिले बल्कि समस्त देश के किसानों, मजदूरों और युवाओं के विकास के लिए कार्य करने का भावी विजन रखे हुए हैं। अपने विचारों और संघर्ष के जरिए समाज में जनजागरण लाने के क्रम में तल्लीन श्यामलाल जोकचंद्र जिले में काँग्रेस की मजबूती और हाशिये पर खड़ी जनता के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने का कार्य प्रमुख रूप से कर रहे हैं।
श्यामलाल जोकचंद्र राष्ट्र सेवा के लिए संकल्पित रहे महापुरुषों, महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, राजीव गांधी आदि को अपना आदर्श मानते हैं और उन्होंने बचपन से संतों-महापुरुषों की जीवनी को आत्मसात किया है। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए श्यामलाल जोकचंद्र आगे बढ़े और गरीब-मजलूमों की आवाज बनना तय किया लेकिन इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि यदि आपके पास कोई पद या पावर नहीं है तो आपकी आवाज दबा दी जाती है। इसी के चलते उन्होंने राजनीति के जरिए समाज सेवा क्रम को जारी रखना तय किया।
बिखरती अर्थव्यवस्था, टूटता लोकतंत्र और खंडित होता संविधान..यह है वर्तमान सत्ता की पहचान,,सत्ता की मनमानी के खिलाफ जारी है मेरा संघर्ष
कोरोना की प्रथम और दूसरी लहर में बुरी तरह प्रभावित होने वालों की तादाद लाखों में है। कोरोना महामारी के इस विषम दौर के बीच काँग्रेस के द्वारा कोविड के खिलाफ लड़ाई को मजबूती देने के लिए "#स्पीक अप टू सेव लाइवस" अभियान को शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से अब सरकार की विफलताओं की धरातलीय सच्चाई जनमानस के सामने लाई जा रही है।
श्यामलाल जोकचंद्र समाज और देश के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं, लेकिन दिल से आज भी वह एक साधारण किसान हैं, जिसे अपने खेतों और अपनी भूमि से स्नेह है। वह मानते हैं कि एक किसान ही वास्तव में देश की प्रगति का सबसे मजबूत आधारस्तंभ है और किसान होने के नाते वह किसानों की समस्याओं को उचित रूप से समझते भी हैं।
मल्हारगढ़ विधानसभा की जनता के सेवक के तौर पर बढ़-चढ़कर आंदोलनों में संघर्ष करते श्यामलाल जोकचंद्र का मानना है कि मल्हारगढ़ विधानसभा उनके लिए परिवार के समान है, जहां के सुख-दुख उनके अपने अपने हैं और यहां की समस्याओं को दूर करने एवं स्थानीय जनता के विकास के लिए वह संकल्पित हैं।
राष्ट्र सेवा के लिए संकल्पित रहे महापुरुषों, महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, राजीव गांधी आदि को अपना आदर्श मानकर चलते हैं श्यामलाल जोकचंद्र और मानते हैं कि राजनीति व समाज में यदि सिद्धांतों के साथ आगे बढ़ना है तो अपने महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों के पदचिन्हों का अनुकरण हमें करना चाहिए।
संकल्पित और ईमानदार कार्यकर्ताओं से ही संगठन को मजबूती मिलती है। इसी विचारधारा के साथ श्यामलाल जोकचंद्र मंदसौर जिले में काँग्रेस को मजबूती देने के क्रम में प्रयासरत हैं। पार्टी की नीतियों और स्वर्णिम इतिहास को उन्होंने अपने अथक प्रयासों से जन जन तक प्रचारित व प्रसारित किया है।
मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री श्यामलाल जोकचंद्र के जीवन व कार्यक्षेत्र से जुड़ी अन्य विविध जानकारियों का लेखा-जोखा इस प्रकार है।
निरंकुश सत्ता जब अपने ही नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन करने लगे और लोकतंत्र को तोड़ने का कार्य करे तो उस राष्ट्र के लिए इससे बड़ा खतरा अन्य कोई नहीं हो सकता। सत्ता की ऐसी ही अनीतियों का विरोध काँग्रेस पार्टी के द्वारा जमीनी स्तर पर किया जाता रहा है और यकीनन आगे भी संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के अधिकारों के लिए लड़ती रही है और उन्हें सशक्त बनाने के लिए काम करती रही है। भाजपा सरकार द्वारा असंवैधानिक रूप से पारित किए गए तीन काले कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के साथ कांग्रेस आज भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
अखिल भारतीय काँग्रेस की ओर से लगातार कोरोना काल में जनसेवा की मुहिम जारी है। ना केवल कोरोना प्रभावितों को हाई कमान के निर्देशानुसार कोरोना किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, राहत सामग्री, राशन किट, अस्पताल सहायता, आर्थिक सहायता आदि मुहैया कराई जा रही है बल्कि कोरोना के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए परिवारों के अधिकारों के लिए भी पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है।